Uncategorized

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में भेजा रिमांड पर….

रायगढ़ । कल दिनांक 08/12/2023 को लैलूंगा पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी सूरज महंत निवासी ग्राम गारे थाना तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका के परिजन द्वारा 2 अगस्त 2023 को थाना लैलूंगा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया और वे बताए कि उनकी नाबालिक लड़की 1 अगस्त को स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली और शाम तक वापस नहीं आई जिसे अपने स्तर पर पता तलाश किये पर बालिका नहीं मिली । बालिका के सहेलियां में पता करने पर जानकारी मिला कि बालिका सूरज महंत निवासी ग्राम गारे के साथ बातचीत करती थी । इस पर सूरज महंत के घर भी पता किये सूरज महंत घर पर नहीं मिला, परिजनों ने शंका जताई कि सूरज महंत ही बालिका को कहीं भगाकर ले गया है । थाना लैलूंगा में आरोपी सूरज महंत पर धारा 363, 366 भादवि एवं 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर बालिका एवं आरोपी की पतासाजी, विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया । घटना के बाद से ही आरोपी सूरज महंत गिरफ्तारी से बचने फरार था, पुलिस आरोपी पर मुखबीर लगाये हुये थी । महिला संबंधी अपराधों में 60 दिवस के भीतर चालान पेश किए जाने की समयसीमा में लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी सूरज महंत के विरुद्ध धारा 173(8) सीआरपीसी के तहत चालान न्यायालय पेश किया गया था । आरोपी लुक छिपकर अग्रिम जमानत के लिए प्रयासरत था । थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज न्यायालय में जमानत विरोध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिससे आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ नहीं मिल पाया और आरोपी पुलिस के बढ़ते दबाव पर सरेण्डर की स्थिति में था । कल दिनांक 08.12.2023 को लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Latest news
बुजुर्गों का बना वय वंदना कार्ड, कहा उम्र के इस पड़ाव में ईलाज होगा आसान...श्रीमती भोज कुमारी एवं श्... एम एस पी पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप आयोजित, विद्यार्थियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सीखे नए कौशल रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही सुशासन तिहार के तीसरे चरण में क्विज-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 10 मई को...कमला नेहरू पार्क में शाम 6.3... तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी,राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों ... पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर...