![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240818-WA0236-441x470.jpg)
रायगढ़ 18 अगस्त : नगर में अग्रसमाज द्वारा अपने कुल पुरोधा महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वी जयंती है। जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ ने अग्र समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक 20 अगस्त मंगलवार को शाम 5 बजे स्थानीय श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की है। इस बैठक में जयंती के तैयारियों की विषय मे चर्चा की जाएगी। श्री अग्रसेन सेवा संघ ने नगर के अभी अग्रबंधु को अधिक से अधिक इस बैठक में शामिल होकर जयंती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।