सड़क हादसे में मौत ,शोक

ट्रैफिक जवान राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत ,कोलता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति ,संभागीय अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता ने जताया शोक

रायगढ़। जिले के पुसौर के बाजार चौक के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैफिक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की जान चली गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:00 बजे पुसौर क्षेत्र के बाजार चौक में स्कूटी सवार जो कि तेज रफ्तार में थे वहीं पर किनारे खड़े प्रधान आरक्षक गुप्ता जी को ठोकर मार दी ।घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुसौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायल प्रधान आरक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायगढ़ के जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की असामयिक मृत्यु से गौंटिया परिवार पुसौर और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता गौंटिया परिवार पुसौर के श्री दिवाली गुप्ता के सुपुत्र हैं तथा आपके बड़े भाई सूरज गुप्ता सी आई एस एफ में वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं । आपके जीजा शशिदेव भोई जूटमिल थाना में सहायक उप निरीक्षक है।पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कोलता समाज संभाग रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता, महामंत्री टीकाराम प्रधान, ने राजेश गुप्ता जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मां रामचंडी से प्रार्थना किया है कि दुख की इस घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करें।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन