सड़क हादसे में मौत ,शोक

ट्रैफिक जवान राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत ,कोलता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति ,संभागीय अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता ने जताया शोक

रायगढ़। जिले के पुसौर के बाजार चौक के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैफिक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की जान चली गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:00 बजे पुसौर क्षेत्र के बाजार चौक में स्कूटी सवार जो कि तेज रफ्तार में थे वहीं पर किनारे खड़े प्रधान आरक्षक गुप्ता जी को ठोकर मार दी ।घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुसौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायल प्रधान आरक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायगढ़ के जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की असामयिक मृत्यु से गौंटिया परिवार पुसौर और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता गौंटिया परिवार पुसौर के श्री दिवाली गुप्ता के सुपुत्र हैं तथा आपके बड़े भाई सूरज गुप्ता सी आई एस एफ में वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं । आपके जीजा शशिदेव भोई जूटमिल थाना में सहायक उप निरीक्षक है।पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कोलता समाज संभाग रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता, महामंत्री टीकाराम प्रधान, ने राजेश गुप्ता जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मां रामचंडी से प्रार्थना किया है कि दुख की इस घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करें।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा