सेवाएं समाप्त

पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता/परिचारक सह चौकीदार के पद पर हुई थी भर्ती…भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर गठित जांच समिति को मिली कई विसंगतियां…जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर हुई कार्रवाई

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने 8 मई 2025 को भर्ती/प्रक्रिया को शून्य घोषित करते हुए कर्मचारियों के सेवा समाप्ति का आदेश किया जारी

रायगढ़, 09 मई 2025/पशु चिकित्सा सेवा विभाग जिला रायगढ़ में वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता/ परिचारक सह चौकीदार की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत पर गठित जांच समिति के प्रतिवेदन के परिपालन में उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, रायगढ़ ने 08 मई 2025 को आदेश जारी करते हुए पूरी भर्ती को शून्य घोषित किया और 44 कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी है।
इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत के पश्चात गठित जांच समिति को जांच और परीक्षण के बाद पूरी प्रक्रिया में कई विसंगतियां मिली। जिनमें भर्ती प्रकिया में महिला आरक्षण नियमों का पालन न किया जाना, विज्ञापित पदों की संख्या से अधिक संख्या में पदों पर भर्ती किया जाना, प्रावधिक (मेरिट) सूची का समुचित रूप से प्रकाशन न कर उसके संबंध में दावा आपत्ति आहूत न किया जाना, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में व्याप्त अनियमितताएं, 02 महिला अभ्यर्थियों का पृथक से नियुक्ति आदेश जारी किया जाने जैसी विसंगतियां शामिल है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में पशु चिकित्सा सेवाएँ विभाग में की गई भर्ती कार्यवाही में कुछ अन्य अतिरिक्त अनियमितताएँ भी मिली जैसे – भर्ती प्रकिया में दिव्यांगों एवं भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण संबंधी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। भर्ती प्रकिया में अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों से संबंधित आरक्षण संबंधी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। चयन सूची का दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन कर दावा-आपत्ति आमंत्रित नहीं किया गया है। प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) का निर्माण तथा संधारण करना नहीं पाया गया।
उपरोक्तानुसार जाँच समिति द्वारा पशु चिकित्सा विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में सम्पादित की गई स्वच्छकर्ता/परिचारक सह चौकीदार संबंधी भर्ती प्रक्रिया की समग्र जॉच उपरांत इस भर्ती में महिला आरक्षण संबंधी नियमों का पालन न किये जाने, निःशक्तजन / भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों से संबंधित आरक्षण रोस्टर का पालन किये जाने, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन जैसे अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य में अनियमितता किये जाने का उल्लेख किया गया है। जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ द्वारा उक्त 44 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश 8 मई 2025 को जारी कर दिया गया है।

इन कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त
पशु पालन विभाग द्वारा जारी सूची में श्री विशम्भर मिश्रा-पशु औषधालय लारीपानी विखं. लैलूंगा, श्री अशोक कुमार मिश्रा- पशु औषधालय बसंतपुर वि.खं. लैलूंगा, श्री गिरधारी त्रिपाठी – स्थानांतरण महासमुन्द जिला, श्री दयानिधि साव-पशु औषधालय पतरापाली वि.खं. खरसिया, श्री रुपलाल पटेल -पशु औषधालय गुरदा वि.खं. खरसिया, श्री सुरेश बरेठ – कृ.ग. केन्द्र रायगढ वि.खं. रायगढ़, श्री श्रीधरकुमार पंडा – पशु औषधालय सिसरिंगा वि.खं. धरमजयगढ़, श्री शीतल कुमार यादव – पशु चिकित्सालय कोसीर वि.खं. सारंगढ़, श्री संतोष सिंह निषाद -पशु औषधालय हालाहुली वि.ख. खरसिया, श्री दिगम्बर दास – पशु औषधालय गेरवानी वि. ख. रायगढ़, श्री लक्ष्मण भोय – कृ . रेतन केन्द्र पुसौर वि.खं. पुसौर, श्री संतोष कु‌मार पटेल – पशु चिकित्सालय लोईंग वि.ख. रायगढ़, श्री टिकेश्वर प्रसाद साहा-शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, श्री गणेश कुमार यादव – पशु चिकित्सालय धरमजयगढ़ वि.खं. धरमजयगढ़, श्री खगेश कुमार साव -पशु औषधालय तिउर वि.खं. खरसिया, श्री सुरेन्द्र कुमार बेहरा – पशु औषधालय हाटी वि.खं. धरमजयगढ़, श्री कमल किशोर यादव – पशु चिकित्सालय,वि. ख. खरसिया, श्री दिनेश कुमार निषाद – पशु औषधालय, केडार वि. ख. सारंगढ़, श्री गौरीशंकर पटेल – पशु औषधालय कछार, वि.खं. रायगढ़, श्री हरिशंकर गुप्ता – पशु औषधालय बगबुडा वि.खं. तमनार, श्री मनीष कुमार साहू – पशु औषधालय जामगांव, वि.खं. रायगढ़, श्री प्रमोद कुमार भगत – पशु औषधालय सोनाजोरी वि.ख. लैलूंगा, श्री बिरेन्द्र कुमार राठिया -पशु औषधालय कुमरता वि.खं. धरमजयगढ़, श्री दिलीप सिंह सिदार – पशु औषधालय राजपुर वि.खं. लैलूंगा, श्री चेतनसिंह राठिया – पशु औषधालय चपले वि.खं. खरसिया, श्री केशव प्रसाद राठिया – पशु औषधालय कुडेकेला वि.खं. धरमजयगढ़,
श्री दिगम्बर प्रसाद राठिया – पशु चिकित्सालय छाल वि.खं. धरमजयगढ, श्री आत्माराम भगत – पशु चिकित्सालय लैलूंगा, वि.खं. लैलूंगा, श्री रतन किसपोट्टा – पशु चिकित्सालय विजयनगर वि.खं धरमजयगढ़, श्री सुखलाल तिग्गा – पशु औषधालय बजरमुडा वि.खं. तमनार, श्री गुणनिधि उरांव – पशु औषधालय बडेगंतुली वि.खं. सारंगढ़, श्री रामकिशोर सिदार – पशु चिकित्सालय जोबी वि.खं. खरसिया, श्री सरोज कुमार राठिया – पशु चिकित्सालय धौराभांठा वि.खं. तमनार, श्री रामावतार सिदार – पशु चिकित्सालय डोगरीपाली वि.खं. बरमकेला, श्री चतुर्भुज राठिया – पशु औषधालय गौरबहारी वि.खं. तमनार, श्री जोगेन्द्र मिंज – पशु औषधालय ह‌ट्टापाली वि.ख. बरमकेला, श्री हरिशंकर राठिया – पशु औषधालय कटकलिया वि.खं. लैलूंगा, श्री अक्षय कुमार केरकेटा – पशु औषधालय ससकोबा वि.खं. धरमजयगढ़, श्री संदीप कुमार राठिया – पशु औषधालय महाराजगंज वि.ख. धरमजयगढ़, श्रीमती असिन्ता कुजूर – शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, श्रीमती विनीता खलखो – पशु औषधालय उरबा वि.खं. तमनार शामिल है। साथ ही सूची में उल्लेखित तीन कर्मचारियों का आकस्मिक निधन हो चुका है जिनमें श्री श्रीबंत कुमार पंडा – पशु चिकित्सालय घरघोडा वि.खं. घरघोड़ा (आकस्मिक निधन), श्री मुकेश कुमार मारावी – पशु औषधालय चिमटापानी वि.खं. घरघोडा (आकस्मिक निधन), श्री गणेश कुमार नाग – पशु औषधालय घटगांव वि.ख. लैलूंगा (आकस्मिक निधन) के नाम शामिल है।

Latest news
बुजुर्गों का बना वय वंदना कार्ड, कहा उम्र के इस पड़ाव में ईलाज होगा आसान...श्रीमती भोज कुमारी एवं श्... एम एस पी पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप आयोजित, विद्यार्थियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सीखे नए कौशल रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही सुशासन तिहार के तीसरे चरण में क्विज-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 10 मई को...कमला नेहरू पार्क में शाम 6.3... तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी,राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों ... पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर...