रायगढ़

पारदर्शिता एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत पांच सदस्य निर्वाचन मंडल ने कराया सफल चुनाव …श्याम मंडल चुनाव में बजरंग (लेन्ध्रा) अध्यक्ष व सुनील अग्रवाल (वकील) सचिव निर्वाचित…

रायगढ़ 13 अगस्त : नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल में 2024-25 के लिए चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बेरीवाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सुशील मित्तल को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल को उप निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। 13 अगस्त मंगलवार को श्याम मंडल के प्रथम तल पर प्रातः 10:00 बजे चुनाव प्रारंभ हुआ। जिसमें पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी पद के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान के बाद दोपहर 3:00 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद में बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने अपने निकटतम प्रतिबंध अनिल केड़िया को एक वोट से पराजित किया। घोषणा पश्चात अनिल केडिया ने चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति जताई इसके बाद अध्यक्ष पद में मतों की उनके समक्ष पुनर्गणना हुई। उसमे भी बजरंग अग्रवाल एक वोट से विजई हुए।

श्री श्याम मंडल चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील मित्तल ने बताया की पदाधिकारी पद में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), सचिव में सुनील अग्रवाल (वकील),उपाध्यक्ष कैलाश बेरीवाल,सह सचिव विजय बंसल एवं कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल (गोलू) निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में थे जिम 10 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए उनमें अनिल गर्ग,नरेंद्र रतेरिया, गौतम शर्मा, बसंत पालीवाल, महेश सिंघानिया, जगदीश अग्रवाल,गजेंद्र गर्ग,लक्ष्मी नारायण शर्मा,शिव थवाईत, नितेश अग्रवाल कार्यकरणी सदस्य निर्वाचित हुए। मतगणना के दौरान एक मतपत्र कार्यकारिणी में रद्द हुआ।
मंडल के चुनाव को लेकर सुबह से ही श्याम मंदिर परिसर के बाहर नगर के गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा लगा था। घोषणा पश्चात अध्यक्ष के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों, रंग गुलाल एवं आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। निर्वाचन मंडल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया। श्याम मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से एवं निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिए चुनाव अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को लैलूंगा में दबोचा, बालिका दस्तयाबी कर... गेरवानी लोहरापारा और गोपालपुर कोरियादादर में पूंजीपथरा व चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई... महि... पुसौर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना : दो गुम बालक कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को ... रायगढ़ जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जीएसटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण...चार्टर्ड अकाउ... अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम पंडरीपानी में होगा त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव...3,4 एवं 5 दिसम्बर को व... धान खरीदी के लिए कम्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधकों को दिए गए प्रशिक्षण...रायगढ़ जिले में सोमवार को 1... कोलम सराईडिपा में तमनार पुलिस की जागरूकता पहल: साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से अवगत... लैलूंगा के बनेकेला में पुलिस जनचौपाल : ग्रामीणों ने शराबबंदी का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने महिला स... लैलूंगा पुलिस की मानवीय और त्वरित कार्रवाई : ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षि... लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई : अवैध शराब, मवेशी तस्करी और खुड़खुड़िया जुए पर एक साथ प्रहार... ग्र...