Uncategorized

19 से 21 सितंबर तक पूरी गरिमा के साथ चक्रधर समारोह का होगा तीन दिवसीय आयोजन ,समारोह में शामिल होने 31 अगस्त तक स्थानीय कलाकार कर सकते हैं आवेदन

19 से 21 सितम्बर तक पूरी गरिमा के साथ चक्रधर समारोह का होगा तीन दिवसीय आयोजन

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, समारोह में शामिल होने 31 अगस्त तक स्थानीय कलाकार कर सकते है आवेदन

पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में आयोजित होगा समारोह, आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है निर्णय

राजा चक्रधर सिंह के पुत्र व पूर्व मंत्री स्व.भानुप्रताप सिंह के निधन के कारण विलंब से आयोजित हुई थी बैठक

रायगढ़। चक्रधर समारोह का आयोजन पूरी गरिमा के साथ 19 से 21 सितम्बर तक पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्थानीय कलाकारों की इसमें प्रमुखता से सहभागिता होगी। समारोह में शामिल होने के लिए कलाकार 31 अगस्त तक कलेक्टर कार्यालय के नजरात शाखा में आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही वे सहायक नोडल अधिकारी-चक्रधर समारोह श्री शिव कुमार डिप्टी कलेक्टर से संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि राजा चक्रधर सिंह के पुत्र व विधानसभा सदस्य तथा कैबिनेट मंत्री रहे स्व.श्री भानूप्रताप सिंह के विगत 14 जून को निधन होने के कारण आयोजन समिति की बैठक विलंब से आयोजित की गई। बीते 5 अगस्त को चक्रधर समारोह के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन समिति की बैठक हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष चक्रधर समारोह का पूरी गरिमा के साथ त्रि-दिवसीय आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में करने का निर्णय लिया गया। चक्रधर समारोह का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव (भाप्रसे) नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर व डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कुमार कंवर को समारोह के आयोजन का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Latest news
सुशासन तिहार में रायगढ़ के कमला नेहरू पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम, शासकीय योजनाओं की दी गई जानकार... समर कैंप से बच्चों में निखरा आत्मविश्वास और प्रतिभा...सेजेस चक्रधर नगर रायगढ़ में आयोजित हुआ समर कैं... अतिक्रमण पर हुई तालाबंदी की कार्यवाही रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष में "गंभीर चोट" और "हत्या के प्रयास" मामलों पर केंद्रित कार्यशाला, विवेचक... शादी में डीजे को लेकर मारपीट : कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास, आर्म... महिला क्रिकेट में मिली बड़ी सफलता...रोशनी, अनुपमा, ममता, वीरता चयनित वित्त मंत्री चौधरी ने रायगढ़ में प्रस्तावित साइबर थाना के संचालन हेतु 10 नए पदों के सृजन को स्वीकृति... बुजुर्गों का बना वय वंदना कार्ड, कहा उम्र के इस पड़ाव में ईलाज होगा आसान...श्रीमती भोज कुमारी एवं श्... एम एस पी पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप आयोजित, विद्यार्थियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सीखे नए कौशल रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही