समर कैंप

समर कैंप से बच्चों में निखरा आत्मविश्वास और प्रतिभा…सेजेस चक्रधर नगर रायगढ़ में आयोजित हुआ समर कैंप

रायगढ़, 11 मई 2025/ स्वयं का, स्वयं के लिए, स्वयं को दिया जाने वाला वह अनमोल समय जो व्यक्तित्व को निखारने में महती भूमिका निभाता है वह समय है समर कैंप का यह कहना है दो बार राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती रश्मि वर्मा व्याख्याता (जीव विज्ञान) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय चक्रधर नगर का। प्राचार्य श्री राजेश डेनियल के प्रोत्साहन से श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा परीक्षाओं के बाद विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस कैंप में कैलीग्राफी (हिंदी और अंग्रेजी) कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा शो पीस, डांसिंग डॉल के सेट, गुड्डे गुडिय़ा, मुखौटे, फ्लावर पॉट, नारियल के खोल से शोपीस बनाना, पत्थरों से पेपर वेट, टीएल एम का निर्माण किया। प्रकृति में बढ़ते कचरे के ठोस कचरा प्रबंधन हेतु बच्चों में पर्यावरण प्रेमी बनने का नजरिया इस विधा के द्वारा विकसित करने का प्रयास किया गया, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। इसके अतिरिक्त केमिकल वाले कोल्ड ड्रिंक के हानिकारक प्रभाव से अवगत कराकर उन्हें पौष्टिक कोल्ड ड्रिंक बनाना सिखाया गया। फन विद ए आई, भाषण देना, कविता, कहानी और स्वयं स्लोगन लिखने की विधा  को सीखने का प्रयास बच्चों ने किया।         
इस समर कैंप में सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें विषय ‘यातायात के नियम और युवा’ तथा ‘नशे का युवाओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव’ जैसे विषय रखे गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अभिव्यक्ति की भावना, आत्मविश्वास और स्टेज फोबिया को पर कैसे विजय पाएं यह सीखना था। बच्चों ने उत्तम अभिव्यक्ति के साथ-साथ विषय पर अपने वक्तव्य में संवेदनशीलता का भी परिचय दिया। इस समर कैंप की मुख्य विशेषता यह थी कि यह पूर्णतया नि:शुल्क था। बच्चों को केवल उपस्थित होकर अपना समय देना था। प्राचार्य श्री राजेश डेनियल के प्रोत्साहन और श्रीमती रश्मि वर्मा के सतत प्रयासों से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप में बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता उत्साह से दी। अभिभावकों  ने भी इन प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर काफी सराहा।
https://youtu.be/QzZSnQBX2YM?si=y3ES44waQqidYMnf

Latest news
खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध हुई कार्रवाई...अवैध परिवहन करते 9 वाहन एवं भण्डारण... स्वास्थ्य शिविर में 207 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच...19 जून को एकताल, देलारी, तेलीकोट, फगुरम, घटगा... बुनगा में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ...स्कूली बच्चों सहित गांव के लोगों ने किया योगाभ्यास बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने रचनात्मक गतिविधियों का करें संचालन-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी..... प्रगति नगर के विस्थापित परिवारों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी..... बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट रिजल्ट का लक्ष्य लेकर करें नए सत्र की शुरुआत: कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी..... बनोरा ट्रस्ट की झारखंड राज्य की इकाई आत्म अनुसंधान केन्द्र आदर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... छोटी छोटी बातें बन रही जानलेवा...बकरी चराने की बात पर टांगी से हमला कर अधेड़ व्यक्ति को किया घायल...... फेसबुक पर दोस्ती अब नहीं रहा भरोसेमंद....दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी ... मीडिया को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं - रामचंद्र...मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पत्रकार को रोकना तान...