धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताए वन नेशन वन इलेक्शन के लाभ

रायगढ़। भारत में एक साथ चुनाव की प्रकिया धन के साथ साथ समय की बर्बादी को रोकने में कारगार सिद्ध होगी। बार एसोसिएशन के मध्य वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा बुद्धिजीवियों के मध्य अधिवक्ताओं की सर्वाधिक पैठ होती है। समाज उनकी बातों को गंभीरता के साथ सुनता है। यही वजह है कि वे वन नेशन वन इलेक्शन के लाभ आपको बताने आया हूं ताकि आप इसके लाभ पक्षकारों के साथ साथ ग्रामीण जनता को दे सके। ताकि आम जनता में इस संबंध में जागरूकता आ सके। उद्बोधन के पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने अरूणधर दीवान और उपाध्यक्ष मुकेश ने नरेश पंडा का पुष्प गुच्छ से भावभीना स्वागत भी किया।जिला भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने के संबंध में बताते हुए कहा यह अवधारणा एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव रखने में कारगर साबित होगा ।भारत में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से धन के साथ साथ समय की बर्बादी को रोका जा सकेगा। हर चुनाव में आचार संहिता लगने की वजह से सरकारों का काम काज प्रभावित होता है।नीति गत निर्णय लेने में भी सरकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार बार चुनावो की वजह से चुनावी तैयारियों में कर्मचारियों की छूटी से जनता के काम प्रभावित होते है वही शिक्षकों के चुनावी कार्य में लगने की वजह से बच्चों को अध्यापन कार्य भी प्रभावित होता है। देश में एक साथ चुनाव होने से विकास की गति तीव्र होगी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने वन नेशन वन इलेशन को देश हित में बताते हुए सकारात्मक पहल का निर्णय लेने की बात कही। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी देवेंद्र पंडा, शंख देव मिश्रा फणींद्र पंडा,विनोद पटेल ,सत्यजीत शर्मा, विद्या बोहिदार,राजेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, चूड़ा मणि बेहरा, महेंद्र हलवाई,जी डी लहरें, रथ राम,तपन डनसेना सहित अधिवक्ता साथियों की मौजूदगी रही।वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा के दौरान नरेश पंडा, जिला उपाध्यक्ष,अधिवक्ता एवं भाजपा मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही ।