हत्या या डूबने से मौत, पीएम के बाद ही हो सकेगा खुलासा

लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या की आशंका , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी मामले की खुलासा

नहाने गई महिला तालाब में मिला मृत

रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोईंग में भोजपल्ली रोड पर स्थित अघरिया तालाब में सुबह 8 बजे नहाने गई महिला जंबोवती निषाद उम्र लगभग 40 से 45 साल की पानी में मृत पड़ी मिली । स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उसके घर वाले को सूचित किया।वही पूर्व सरपंच सूरत पटेल सहित अनेक लोग घटना स्थल पर पहुंच गए । शव को बाहर निकाल कर पचरी में रखा गया था। चक्रधरनगर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मृतिका जंबोवती निषाद के मैके उदेपाली ,उत्तम जिला बरगढ़ उड़ीसा को भी सूचना दी गई। मैके से मृतिका की माता भाई तथा उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे वही अपने बेटी जम्बोवती की हत्या कर देने की गंभीर आरोप दामाद रूपेश निषाद के खिलाफ लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नायब तहसीलदार से जांच कर पंचनामा करवाया । जांच अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रताप कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत प्रतीत होता है। मर्ग पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मामला का खुलासा हो सकेगा । वहीं विवेचना अधिकारी पुलिस हवालदार रवि किशोर साय ने भी पानी में डूबने से मौत होने की बात कही है। मृतिका के मैके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए  बताया कि लगभग 10 ,12 साल पहले जंबोवती की शादी लोईंग निवासी रूपेश निषाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से जंबोवती को उसका पति रूपेश प्रताड़ित करने लगा और पसंद नहीं किया ।दहेज गाड़ी घोड़ा की मांग करने लगा ।इसलिए अक्सर जम्बोवती मैके उदेपाली में ही रहती थीं। मृत्यु के 20,22 दिन पहले ही ससुराल लोईंग को पति के द्वारा लाया गया था। वहीं मृतिका के नाबालिग पुत्र ने बताया कि उसकी मां और वह घटना की पूर्व रात्रि पिताजी के द्वारा खदेड़े जाने से लोईंग मंडी के पास बैठे रहे ।आखिर मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा ।

Latest news
पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क...