रायगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ओवरहेड टंकियों की हो रही सफाई और क्लोरिनेशन…अगली सफाई की तारीख भी कर रहे अंकित

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने दिए हैं निर्देश, नियमित रूप से कर रहे समीक्षा

रायगढ़, 26 जून 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित टंकियों की साफ -सफाई और क्लोरिनेशन का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। साफ -सफाई के बाद टंकी पर आगामी सफाई की तिथि भी अंकित की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान बारिश पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्मित टंकियों के साफ -सफाई के निर्देश कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने दिए थे। जिसके पश्चात जिले के सभी विकासखंड में बनी टंकियों की सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई पूर्व वाल्व से टंकी का पानी खाली किया जाता है। जिसके बाद श्रमिकों द्वारा टंकी की सफाई की जाती है। सफाई के पश्चात अंत में ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीसेफ का छिड़काव कर टंकियों में क्लोरिनेशन का काम भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को सूचना देकर उनसे टंकी की साफ -सफाई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा रहा है। इस दौरान अगली सफाई की तारीख भी वहां अंकित की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टंकियों के सफाई का काम जून माह में प्रारंभ हुआ है। अब तक 89 टंकियों की सफाई की जा चुकी है। शेष 62 टंकियों की सफाई का काम प्रक्रियाधीन है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने गांवों में पेयजल आपूर्ति में शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम में टंकियों और पेयजल स्त्रोतों के साफ -सफाई का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल समय-सीमा की बैठक में नियमित रूप से टंकियों की सफाई के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

Latest news
रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही सुशासन तिहार के तीसरे चरण में क्विज-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 10 मई को...कमला नेहरू पार्क में शाम 6.3... तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी,राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों ... पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्...