Uncategorized

चार सूत्रीय मांगों को लेकर घरघोड़ा अधिकारी कर्मचारी फोडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

4 सूत्रीय मांगों को लेकर घरघोड़ा अधिकारी कर्मचारी फोडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया । घरघोड़ा में फेडरेशन के संयोजक संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हर विभाग के कर्मचारी तहसील प्रांगण में 4:00 बजे एकत्र होकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की एवं तहसीलदार घरघोड़ा के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा , मांग पत्र में
1.घोषणा पत्र अनुसार 4 प्रतिशत डीए देय तिथि से दिया जाए।

  1. घोषणा पत्र अनुसार जुलाई 2019 से लंबित डीए एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए।
  2. वेतन विसंगति एवम् अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
  3. सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।
    घरघोड़ा तहसील प्रांगण में शिक्षा विभाग पंचायत विभाग तहसील कृषि विभाग न्यायालय विभाग महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा ,रेशम विभाग,पी डबल्यू डी,पी एच ई सभी विभाग के कर्मचारी एकत्र होकर जिसमे पेंशनर भी शामिल थे अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा मुख्य रूप से संतोष पांडे आशीष शर्मा रोहित डन सेना नसरुद्दीन कादरी नीलू पडा संतोष पैंकरा, भागूलाल राट्रे अखिलेश मिश्रा सुरेंद्र होता मोहन चौहान सूरज पैंकरा ऋषिकेश साहू सीमा महंत सीमा खान अमित पैंकरा डी के सिंह अशोक चौहान दौलत पटेल एवम प्रत्येक विभाग से बहुत संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी ज्ञापन देने के लिए एकत्र हुए थे। फेडरेशन के द्वारा 11 फरवरी 2024 को प्रांतीय निकाय की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अधिकारी कर्मचारी हित के चारों मांगों के लिए प्रांत व्यापी प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा जाएगा।

Latest news
रायगढ़ में एनएसएस की सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को या... सुशासन तिहार: छपोरा एवं खडग़ांव में लगा समाधान शिविर...महिला समूह को मिला सीआईएफ राशि, समूह की महिला... पीतांबर नायक ने खेती में किया नवाचार, तरबूज, पपीता, खीरा जैसे फसलों से कमा रहे लाखों...विभागीय मार्ग... बंगुरसिया में लगा आवास हितग्राहियों के लिए जनचौपाल महिलाओं एवं युवतियों के लिए शुरू होगा प्रोग्रामिंग एवं लाइफ स्किल का आवासीय प्रशिक्षण...16 मई को नगर... 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग लगा रहा शिविर...16 मई को सुबह ... पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, तीन पंचायत सचिव निलंबित....पीएम आवास निर्माण की प्रगति के लिए करें न... कया घाट से केलो विहार जाने केलो नदी में 8 करोड़ 22 लाख की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल...ओपी ने कहा ... केशव अग्रवाल सीबीएसई बोर्ड 12 वीं स्कूल में तीसरा रैंक ,पूर्वांचल का बढ़ाया मान मां मणि प्लांट में हुआ भयंकर हादसा , ब्लास्ट मे 4 मजदूरों  की हालत गंभीर , उद्योग प्रबंधन पर उठ रहे ...