सुशासन तिहार,समाधान शिविर

सुशासन तिहार: छपोरा एवं खडग़ांव में लगा समाधान शिविर…महिला समूह को मिला सीआईएफ राशि, समूह की महिलाएं होगी आर्थिक रूप से सशक्त…विद्यार्थियों को मिला जाति प्रमाण-पत्र, पीएम आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को मिला पूर्णता प्रमाण-पत्र

रायगढ़, 15 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनसामान्य की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे चरण में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु कलस्टर स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए उनके स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।
आज पुसौर के छपोरा एवं धरमजयगढ़ के खडग़ांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। छपोरा में 14 ग्राम पंचायतों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बाघाडोला, बासनपाली पूर्व, भांटनपाली, बिंजकोट, छपोरा, दर्रामुड़ा, एकताल, गुडू, झलमला, केशला, मिड़मिड़ा, नेतनागर, रेंगालपाली एवं सोड़ेकेला ग्राम पंचायत शामिल रहे। समाधान शिविर में इन पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सके। इस दौरान आज आयोजित शिविर में मांग एवं शिकायत के आवेदन प्राप्त किए गए जिसका यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान, उपाध्यक्ष खीरमति चौहान, डीडीस बृजेश गुप्ता, बीडीसी कृष्णा प्रधान, मुक्तेश्वर पंडा, हेमालिनी प्रकाश गुप्ता सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
धरमजयगढ़ के खडग़ांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी दी गई कि प्रथम चरण के प्राप्त 1444 प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। वहीं आज 204 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 89 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत द्वारा दिशा ग्राम संगठन मेडरमार ग्राम पंचायत बायसी कालोनी को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60 हजार रुपये प्रदान किया गया। समूह के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आर्थिक सहयोग से समूह को मजबूती मिलेगी। साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों के संचालन में सहुलियत होगी। इस दौरान 6 हितग्राहियों को पीएम आवास के पूर्णता प्रमाण-पत्र तथा 10 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा जाति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा बैगा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, जनपद सदस्य जयद्रथ राठिया, भरत लाल साहू, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री धनराज मरकाम, सीईओ जनपद धरमजयगढ़ मदन साहू सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
16 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 16 मई को जिले के 02 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें लैलूंगा के केशला एवं धरमजयगढ़ के आमापाली शामिल है।
समाधान शिविर में जल संचय की दी गई जानकारी
सुशासन तिहार के अवसर पर धरमजयगढ़ के खडग़ांव में आयोजित समाधान शिविर स्थल में ‘जल संकल्प रायगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन जल प्रहरी श्री नीरज वानखड़े के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने जल संचय न होने पर आने वाले समय में होने वाली जल समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री नीरज वानखड़े द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों का जल संचय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान समूह की दीदी और नन्हें बच्चों को मंच से पुरस्कृत किया गया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...