पूर्वांचल का बढ़ाया मान
केशव अग्रवाल सीबीएसई बोर्ड 12 वीं स्कूल में तीसरा रैंक ,पूर्वांचल का बढ़ाया मान

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वी अंचल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता मनीष अग्रवाल एवं माता श्रीमती रचना अग्रवाल के सुपुत्र केशव अग्रवाल ने सीबीएसई बोर्ड 12 वीं कॉमर्स परीक्षा में डी ए वी पब्लिक स्कूल चंद्रशेखरपुर भुवनेश्वर ओडिसा से 95.8% अंक अर्जित कर कक्षा में तीसरे स्थान हासिल किया है। बचपन से ही मेघावी छात्र केशव अग्रवाल का लक्ष्य सी ए बनने का है । केशव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्हें यह सफलता मिली है। केशव अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल के अग्रज रामावतार अग्रवाल के नाती हैं। उनके इस सफलता से रायगढ़ पूर्वांचल गौरवान्वित है।