बंगुरसिया में लगा आवास हितग्राहियों के लिए जनचौपाल

रायगढ़, 15 मई 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों तक समयबद्ध लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत रायगढ़ में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा),कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, सभी उप अभियंता एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
बैठक में योजना की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति एवं लाभार्थियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कार्य में गति लाएं और हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ उपलब्ध कराएं।
समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों के अनुरूप 14 मई को ग्राम पंचायत बंगुरसिया में आवास हितग्राहियों के साथ जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की। उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें अगले सात दिवस के भीतर अपने आवास निर्माण में वांछित प्रगति लाने के लिए समझाइश दी।