सेवा सहकारी समितियों में 1 जून से लग गए हैं ताले , समिति कर्मचारी हड़ताल पर ,खाद बीज के लिए भटक रहे हैं किसान

सेवा सहकारी समितियों में हड़ताल , खाद बीज के लिये किसान भटक रहे
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी 1जून से अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं
किसान खरीफ फसल की तैयारी में लग गए हैं । खुर्रा धान बोआई शुरू हो गया है।वही एन वक्त पर सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी अपने मांगो को मनवाने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।
सेवा सहकारी समितियों में पूरे छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हड़ताल में है। उनकी तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग यह है कि कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावे ,वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाए तथा नई नियुक्ति नही किये जावे ।इन मांगों को लेकर कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं।वही किसानों की माने तो किसान परेशान होने लगे हैं।किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार का दावा है कि सभी सेवा सहकारी समितियों में धान बीज सहित खाद बीजो का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करा दी गई। लेकिन बीज खाद भंडारण होने के बाद भी किसान खाद बीज के लिए खासे परेशान हैं। 1 जून से समितियों में ताला लगा हुआ है।किसान परेशान है। धान बीज के लिये किसान दर दर भटक रहे है । खुले बाजार से ऊंचे दामों पर खरीद कर रहे हैं। समितियों के हड़ताल कब खत्म होगी कोई ठिकाना नही है।
रायगढ़ पूर्वी अंचल के सभी सेवा सहकारी समितियों में ताले लगे
रायगढ़ पूर्वी अंचल के सेवा सहकारी समिति लोइंग ,जामगांव , टारपाली ,बंगुरसिया के कार्यालयों में ताले जड़े हुए हैं। खाद बीज लेने वाले किसानों को मौखिक सूचित किया गया है कि समिति के कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में किसानों को धान बीज के साथ साथ अन्य खाद सामग्रियां हड़ताल खत्म होने पर ही मिलने की बात कही जा रही है।हड़ताल कब खत्म होगी यह अभी अनिश्चितता बनी हुई है।