Uncategorized

सेवा सहकारी समितियों में 1 जून से लग गए हैं ताले , समिति कर्मचारी हड़ताल पर ,खाद बीज के लिए भटक रहे हैं किसान

सेवा सहकारी समितियों में हड़ताल , खाद बीज के लिये किसान भटक रहे

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी 1जून से अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं
किसान खरीफ फसल की तैयारी में लग गए हैं । खुर्रा धान बोआई शुरू हो गया है।वही एन वक्त पर सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी अपने मांगो को मनवाने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।
सेवा सहकारी समितियों में पूरे छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हड़ताल में है। उनकी तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग यह है कि कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावे ,वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाए तथा नई नियुक्ति नही किये जावे ।इन मांगों को लेकर कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं।वही किसानों की माने तो किसान परेशान होने लगे हैं।किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार का दावा है कि सभी सेवा सहकारी समितियों में धान बीज सहित खाद बीजो का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करा दी गई। लेकिन बीज खाद भंडारण होने के बाद भी किसान खाद बीज के लिए खासे परेशान हैं। 1 जून से समितियों में ताला लगा हुआ है।किसान परेशान है। धान बीज के लिये किसान दर दर भटक रहे है । खुले बाजार से ऊंचे दामों पर खरीद कर रहे हैं। समितियों के हड़ताल कब खत्म होगी कोई ठिकाना नही है।

रायगढ़ पूर्वी अंचल के सभी सेवा सहकारी समितियों में ताले लगे

रायगढ़ पूर्वी अंचल के सेवा सहकारी समिति लोइंग ,जामगांव , टारपाली ,बंगुरसिया के कार्यालयों में ताले जड़े हुए हैं। खाद बीज लेने वाले किसानों को मौखिक सूचित किया गया है कि समिति के कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में किसानों को धान बीज के साथ साथ अन्य खाद सामग्रियां हड़ताल खत्म होने पर ही मिलने की बात कही जा रही है।हड़ताल कब खत्म होगी यह अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

Latest news
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क... दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के पांच छात्रों ने बनायी जगह...रा... तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री ओ.पी.च...