Uncategorized

चारों विधान सभाओं के लिए नियुक्त जनरल ओब्जारवार पहुंचे रायगढ़ ,कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यो का लिया जायजा

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

चारों विधान सभाओं के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर पहुंचे रायगढ़

कंट्रोल रूम्स का निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यों का लिया जायजा

ईवीएम वेयर हाऊस का भी किया निरीक्षण

रायगढ़, 29 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ जिले के चारों विधान सभाओं के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई, आईएएस श्री ससीम कुमार बरई एवं आईपीएस श्री लुनसिह किपगेन आज शाम रायगढ़ मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन कार्य के गतिविधियों का जायजा लेते हुए निर्वाचन कार्यों को संपादित करने बनाए विभिन्न इकाईयों तथा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कामकाज के बारे में जानकारी ली।
सभी ऑब्जर्वर कलेक्टोरेट में स्थित सी-विजिल कंट्रोल रूम में पहुंचे, यहां उन्होंने सी-विजील के माध्यम से फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम की मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए शिकायतों तथा निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को संबंधित लोकेशन के टीम के पास फॉरवर्ड कर दिया जाता है जिसका निराकरण संबंधित एफएसटी करती हैं।
इसके पश्चात उन्होंने मतदाता सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शिकायतों से संबंधित जानकारी लेते हुए पंजी का अवलोकन किया। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के व्यय मॉनिटरिंग की जानकारी लेते हुए वीवीटी द्वारा किए जा रहे वीडियो अवलोकन कार्यों की जानकारी ली। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी)सेल का निरीक्षण कर कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान पोस्टल बैलेट, ईडीसी कक्ष में पहुंचे एवं संबंधित मतदाताओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जनरल आब्जर्वर ईवीएम कंट्रोल रूम भी पहुंचे। यहां उन्होंने ईवीएम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। इस दौरान एसएसपी श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, एसडीएम श्री रोहित सिंह एवं श्री गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क... दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के पांच छात्रों ने बनायी जगह...रा... तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री ओ.पी.च...