Uncategorized

दो आदतन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गैर ज़मानतीय अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल ,कैशियर से मारपीट और रेस्टोरेंट उत्पात मचाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही …

दो आदतन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गैर जमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल, कैशियर से मारपीट और रेस्टोरेंट में उत्पात मचाने की रिपोर्ट पर कार्रवाई….

दोनों आरोपी आदतन बदमाश पहले भी संगीन मामलों में गये हैं जेल….

रायगढ़। कल शाम थाना कोतवाली में सिंधी कालोनी पक्की खोली चक्रधरनगर में रहने वाले तुलेश्वर प्रसाद साहू (30 साल) द्वारा शहर के दो आदतन बदमाश चाहत शुक्ला और संदीप नेताम उर्फ शाकाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि स्टेशन चौंक रायगढ स्थित जे.के. रेस्टोरेंट में कैशियर का काम करता है, दोपहर करीब 03.45 बजे चाहत शुक्ला और संदीप नेताम रेस्टोरेंट में आये और शराब, बिरयानी के लिये जबरन रूपये मांगने लगे, रूपये नहीं देने पर मारपीट और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ किये हैं, रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 294, 506, 323, 327, 427, 452, 506, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । मारपीट करने वाला आरोपी चाहत शुक्ला पूर्व में हत्या के प्रयास तथा आरोपी संदीप नेताम उर्फ शाकाल आर्म्स एक्ट व कई मामलों के आरोपी रहे हैं । आरोपियों पर कोतवाली पुलिस समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाने से पुलिस टीम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके घरों पर दबिश दिया गया जो फरार थे । आज सुबह पुन: कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के घरों में दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । *आरोपी (1) चाहत शुक्ला उर्फ आदित्य शुक्ला पिता स्वर्गीय अरुण शुक्ला 24 साल निवासी गांधी गंज थाना कोतवाली रायगढ़ (2) संदीप कुमार नेताम उर्फ शाकाल पिता स्वर्गीय रूप सिंह उम्र 26 साल निवासी सोनकर पारा थाना जूटमिल रायगढ़* से मारपीट में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त कर दोनों आरोपियों को उन पर दर्ज गैर जमानीय धारों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । माननीय न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को जिला जेल में दाखिल कराया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में ASI राकेश शर्मा, HC संजय तिवारी, ताराचंद पटेल, आरक्षक नरेंद्र भारद्वाज, संदीप भगत और अजय साय की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर