संदिग्ध हालत में मिला शव

सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश होने की आशंका, इलाके में मातम का माहौल

रायगढ़। जिले से इस वक्त एक सनसनीखेज और स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। लैलूंगा क्षेत्र के सिसिरिंगा जंगल में एक अज्ञात शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शव की शिनाख्त पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई और पंचायत सचिव जयपाल सिंह सिदार के रूप में होने की आशंका जताई जा रही है। वे बीते 7 जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता थे।

घटना के दिन जयपाल सिंह अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने निकले थे, इसके बाद से वे गायब हो गए थे। तमाम कोशिशों और पुलिस प्रयासों के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। अब करीब दो सप्ताह बाद सिसिरिंगा के जंगल में एक मंदिर के पीछे झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियां इसे साधारण मौत नहीं दर्शा रही हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों को संदेह है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है। शव की स्थिति देखकर अंदेशा है कि उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हैं, जो अनुमानतः 6 से 7 दिन पुराना है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल, आधिकारिक रूप से शव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों में गहरा दुख और क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

अब यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी या कोई और वजह। फिलहाल, इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।।

Latest news
जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी