जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया जा चुका है वितरण

रायगढ़, 31 जुलाई 2025/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में खरीफ सीजन हेतु किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से जारी है। अब तक जिले के सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत उर्वरक वितरण किया जा चुका है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सहकारी समितियों में यूरिया 1185 मीट्रिक टन, डीएपी 539 मीट्रिक टन, एनपीके 106 मीट्रिक टन, पोटाश 369 मीट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 739 मीट्रिक टन उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न संग्रहण केंद्रों में 1219 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण भी किया गया है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री अनिल वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग के समन्वय से उर्वरकों की उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अब तक जिले में सहकारी क्षेत्र के माध्यम से कुल 24,548 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है, जिसमें से यूरिया 12,520 मीट्रिक टन, डीएपी 4,457 मीट्रिक टन, एनपीके 2,152 मीट्रिक टन, पोटाश 1,521 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 3,898 मीट्रिक टन शामिल है। इनमें से लगभग 88 प्रतिशत उर्वरक का वितरण हो चुका है, जिससे सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण लक्ष्य का 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। कृषि विभाग द्वारा नैनो डीएपी के प्रयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को इसके प्रयोग की विधि, लाभ एवं प्रभावशीलता की जानकारी दी जा रही है, ताकि आधुनिक व कम लागत वाली तकनीक को अपनाकर कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके।