Uncategorized

युवा साहू समाज ने शहीद कमलेश साहू की शहादत पर केंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

युवा साहू समाज ने शहीद कमलेश साहू की शहादत पर कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि।

रायगढ़। बीते बुधवार की सुबह नारायणपुर जिला में हुए आईडी ब्लास्ट में हसौद का एक बेटा शहीद हो गया था जिसके शहादत की खबर ने हसौद क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मायूस कर दिया।इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम रायगढ़ साहू समाज यूथ विंग ने शहर के मध्य स्थित कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर कैंडल जलाते हुए शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाज सभी युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान यूथ विंग के शैलेंद्र साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू को जिस तरह कायराना पूर्वक मारा गया यह पूरी तरह निंदनीय है और ऐसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साहू समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू के परिवार के साथ सर्व समाज के लोग इस विपदा में खड़े हैं और शासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

इस दौरान गोविंद साहू सनी साहू निमाई साहू नरेश साहू दिनेश साहू विजय साहू ललित साहू साहिल साहू राजू साहू संजू साहू कमलेश साहू रंजीत साहू लकेश्वर साहू संतोष साहू राजकुमार साहू एवं भारी संख्या में समाज के युवा उपस्थित थे।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर