कार्यशाला

औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण विवरणियां भरने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उपमहानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने सर्वेक्षण के उपयोगिता की दी जानकारी

रायगढ़, 22 नवम्बर 2024/ औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां स्वयं भरने के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उपमहानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय, रायगढ़ के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष एक वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सिल्वेस्टर कुजूर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री कमल अग्रवाल, अध्यक्ष, रायगढ़ स्पंज आयरन मैनुफक्चरर एसोसिएशन उपस्थित रहे।
उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने इस सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों से संदर्भ अवधि के दौरान पूंजी, टर्न ओवर, मूल्यवर्धन, ईंधन व कच्चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं। इसके अलावा रोजगार कार्य दिवसों की संख्या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्पाद के आकलन और विभिन्न प्रकार के नीति नियोजन हेतु किया जाता है। उपमहानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से समस्त जानकारी विवरणों में स्वत: भरकर वेब पोर्टल पर प्रस्तुत करने के लिए आव्हान किया। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे सही आंकड़े प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों से आवश्यक सहायता प्रदान कर सकते हैं।
कार्यशाला में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री आर.के.श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारीगण सर्व श्री ओ.पी.साहू, आर.एन.सोनी, रंजीत पाल, संतोष राणा, अनूप बा, धनंजय कुमार, अजीत कुमार, आनंद सागर मिंज ने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर स्वत: विवरणी भरने का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में जिंदल स्टील एण्ड पावर, नलवा स्टील एण्ड पावर, अंजनी स्टील, मरकाई अलोय उद्योग, एन डी एफ पी एल, एस.के.नमकीन, ओरियन फेरो एलोय, बिमल रिफ्रक्टरी, एम एस पी स्टील, रायगढ़ स्टील एंड पावर, सन स्टील एंड पावर, इंड सिनर्जी, जिंदल ऑटो, सुनील इस्पात, एनआर गु्रप, जगदम्बा स्ट्रक्चर, कृष्णा सॉलवेंट, तिरूमला बालाजी, गोयल मोटो कॉप आदि के प्रतिनिधियों शामिल हुए।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर