छाल पुलिस की नदी किनारे अवैध शराब पर कार्रवाई, 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

20 जुलाई 2025, रायगढ़
। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में छाल थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार 20 जुलाई को ग्राम बरभौना स्थित मांड नदी किनारे दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरभौना निवासी परदेशी डनसेना मांड नदी के किनारे बड़ी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 38 वर्षीय परदेशी डनसेना पिता जीवल लाल डनसेना निवासी बरभौना को अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये है, जिसे बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक गोविन्द बनर्जी, हरेन्द्रपाल जगत और महिला आरक्षक अमरेंसिया टोप्पो की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता से ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।