मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन के लिए पंजीयन हुआ प्रारंभ….विकासखण्ड के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय रायगढ़ में करा सकते है पंजीयन…कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर दिए निर्देश

रायगढ़, 14 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दोनों आंख से प्रभावित मोतियाबिंद के मरीजों का प्राथमिकता के साथ ऑपरेशन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मोतियाबिंद के ऐसे ग्रसित मरीज जो 10 फीट की दूरी देखने में असमर्थ है, उनका पंजीयन करते हुए ऑपरेशन कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि ऐसे मरीज अपना पंजीयन विकासखण्ड के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी के पास आधारकार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित करा सकते है। इसके अलावा मरीज स्वयं शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय रायगढ़ में उपस्थित होकर नेत्र रोग विभाग में भी मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु अपना पंजीयन करवा सकते है। जिससे प्राथमिकता के साथ दोनों आंख से ग्रसित मोतियाबिंद मरीजों का निर्धारित तिथि में निरूशुल्क ऑपरेशन किया जा सके।
940 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में आरएचओ, मितानिनों और नेत्र सहायक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से जिले भर में 940 ऐसे मरीजों का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन कराया गया है जो दोनों आंखों से मोतियाबिंद से पीडि़त थे। वहीं, चालू सत्र में 128 नए मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से 35 का सफल ऑपरेशन पहले ही किया जा चुका है और शेष मरीजों की प्रक्रिया जारी है।
छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण में भी हुए उल्लेखनीय कार्य
वर्ष 2024-25 में जिले के समस्त विकासखण्डों में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जिले की 632 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 36 हजार 195 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस प्रक्रिया में 1 हजार 453 बच्चों में नेत्र दोष पाए गए, जिनमें से 1 हजार 431 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया है।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर