विधिक साक्षरता शिविर

पण्डरीपानी एवं जुनवानी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़, 13 जून 2025/ विश्व बाल श्रम विरोध दिवस के अवसर पर, माननीय श्री जितेन्द्र कुमार जैन, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशन में, श्रीमती अंकिता मुदलियार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा ग्राम पण्डरीपानी एवं जुनवानी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव, श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा बालकों को बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 पर विस्तार से जानकारी देते हुए यह बताया गया कि बाल श्रमिकों के हित के संरक्षण हेतु उक्त अधिनियम बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत अधिसूचित खतरनाक क्षेत्र जैसे-सीमेन्ट कारखाने में सीमेन्ट बनाना, बीड़ी बनाना, तम्बाकू प्रशंसकरण, चमड़ा या लाख बनाना, ईंट भ_ा व खपरैल, ऑटोमोबाईल मरम्मत, जूट बनाना, मोटरगाड़ी वर्कशॉप व गैरेज इत्यादि में बाल श्रमिक का नियोजन पूर्णत: प्रतिबंधित है।
श्रीमती अंकिता मुदलियार के द्वारा बालश्रम को केवल कानून से ही दूर नहीं किये जा सकने, अपितु इसके लिये समाजसेवी व्यक्ति तथा संगठन का योगदान आवश्यक होने पर बल देते हुए, बाल श्रम के उन्मूलन के लिये सघन कार्यवाही की जरूरत होना बताया गया। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग प्रदान किया जा सकता है। जैसे- घर में किसी बच्चे को कार्य पर न रखा जाए तथा अपने साथी कार्यकर्ताओं को भी बाल श्रमिक न रखने की सलाह दी जाए। इसके अलावा मजदूर कालोनी में भी मजदूरों के घर में बाल श्रमिकों को काम करने से रोकने की कोशिश की जा सकती है। काम करने के स्थान पर भी जाकर बाल श्रमिकों को काम पर न लगाने की सलाह प्रबंधकों को दी जा सकती है तथा कारखानों की कैंटीनों में काम करने वाले तथा ठेकेदार के अधीन काम करने वाले बाल श्रमिकों को काम करने से रोकने के लिये कहा जा सकता है।
श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा यह बताया गया कि यदि खतरनाक क्षेत्रों में बाल श्रमिक नियोजित होना पाये जाते हैं तो दोषी नियोजक को कम से कम तीन माह एवं अधिकतम 01 वर्ष का कारावास एवं कम से कम 10 हजार रूपये तथा अधिकतम 20 हजार रूपये के जुर्माना से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। शिविर में पैरालीगल वॉलेंटियरस के साथ ग्राम पण्डरीपानी के सरपंच, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, प्राध्यापक एवं ग्राम जुनवानी में महिला समूह के साथ गांव के मुखिया की उपस्थिति रही।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर