छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना की तत्परता: छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायगढ़, 22 जून 2025 ।एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला थाना रायगढ़ की टीम ने छेड़खानी के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील मिश्रा (उम्र 39 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, चुना भट्टी के पास, थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 21 जून की रात का है, जब थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना रायगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सुनील मिश्रा पिछले दो वर्षों से उसे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है, और पूर्व में भी उसने रात्रि में घर में घुसने का प्रयास किया था। पीड़िता के अनुसार, समझाने के बावजूद आरोपी की हरकतें बंद नहीं हुईं। घटना वाले दिन शाम करीब 7:00 बजे, सुनील मिश्रा मोटरसाइकिल से उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया और अशोभनीय बातें करने लगा। जब पीड़िता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो घर के अन्य परिजन बीच-बचाव करने आए, जिनको भी आरोपी ने धमकाया और फिर मौके से फरार हो गया। महिला की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना रायगढ़ में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 78(1)(i), 331(4), 75(1)(iv), 296 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके पश्चात महिला थाना की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुनील मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त उसकी मोटरसाइकिल (CG 10 EF 1128) को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्य में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर, प्रधान आरक्षक प्रमिला महंत एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Latest news
कार्यालय सहायक कैलाश यादव के अधिवार्षिकी पर दी गई भावभीनी विदाई रेडी-टू-ईट आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्... जिले में उर्वरक आपूर्ति सुचारू रूप से जारी, सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य का 70 प्रतिशत किया ज... सम्मान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई...निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अपने वाहन से सेवानि... मानव जीवन के बदलाव की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित पूज्य ... जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर