Uncategorized

बैसपाली गौशाला में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

बैसपाली गौशाला में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

सेवा साधना का हुआ भव्य शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं ग्राम नन्देली से राधाचरण पटेल रहे विशिष्ट अतिथि

रायगढ़ । बैसपाली गौशाला में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से गोपाष्टमी पर्व को मनाया गया जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा पूजन यज्ञ आदि किया गया वही आज से ही सेवा साधना का भी शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल,ग्राम नन्देली के वरिष्ठ सम्मानीय श्री राधाचरण पटेल एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
विदित है कि आचार्य श्री गौशाला बैसपाली गायत्री गौ सेवा सेवा साधना संस्थान में अपने महान उद्देश्य गो आधारित कृषि गो आधारित स्वास्थ्य और गो आधारित स्वालंबन की ओर निरंतर गतिमान है। आज पावन दिन इसका शुभारंभ होने जा रहा है जो वर्तमान समस्या का समाधान है। इसलिए आज गोपाष्टमी पर्व 20 नवंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी चारों पीठों के परम पूज्य शंकराचार्य के पावन सानिध्य में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए सभी भक्तों को आह्वान किया गया है आचार्य श्री गौशाला जीव रक्षा संस्थान बैसपाली-रायगढ़, छत्तीसगढ़ के नाम से विगत 2006 से पंजीकृत एवं संचालित है। यहां पर बांझ बुड्ढी एवं निराश्रित लगभग 250 से अधिक गौवंश की सेवा की जा रही है और संरक्षण दिया जा रहा है। जातव्य है कि गौ सेवा साधना के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए 3 से 6 फरवरी 2023 को नव चेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से इसका शुभारंभ हो चुका है। गोपाष्टमी पर्व के शुभ दिन से जन सामान्य के लिए सेवा-साधना स्वास्थ्य और स्वावलंबन हेतु नौ दिवसीय निःशुल्क आवासीय शिविर संचालन का भी शुभारंभ आज से ही होने जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि गोवंश की सेवा-साधना के साथ ही जैविक कृषि योग एवं पारंपरिक चिकित्सा को जोड़कर एक आदर्श जीवन शैली प्रदान करना है। अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से सम्बद्ध यह संस्थान सही अर्थों में प्राणी मात्र मानव मात्र एवं औषधि वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन हेतु निःस्वार्थ भाव से समर्पित है। इसके सकुशल संचालन एवं मार्गदर्शन के लिए युगतीर्थ-गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख श्रद्धेय दुवाय पूज्य डॉक्टर साहब एवं पूज्या दीदी जी के आशीर्वचन पत्र के साथ ही केंद्रीय छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक आदरणीय शुकदेव निर्मलकर जी ने केंद्र के दिशा निर्देशन से अवगत कराया और उच्च स्तरीय बैठक 4 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक आदरणीया श्रीमती आदर्श दीदी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें उपजोन कोरबा के समन्वयक आदरणीय श्री दानेश्वर शर्मा जी, छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री ओ.पी. राठौर जी, श्री डी.आर. चौहान जी, श्री रमेश उपाध्याय जी प्रमुख संरक्षक सदस्य सहित रचनात्मक ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण, गौशाला समिति के समस्त सदस्य गण एवं गायत्री परिवार के समस्त वरिष्ठ-कनिष्ठ प्रज्ञा परिजनों के बीच यह बैठक संपन्न हुई।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...