रक्तदान शिविर संपन्न
शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न

रायगढ़। छ ग आयुर्वेद अधिकारी संघ रायगढ़ के तत्वाधान में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालाय मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 20 यूनिट रक्त दान किया गया। जरूरत मंद लोगों को उचित समय पर रक्त ब्लड बैंक में मिल सके।रक्त दान एक अनूठी पहल है जिसे आयुर्वेद अधकारी संघ ने पहल कर आयोजित किया उक्त कार्य क्रम में मुख्यतः सी एम एच ओ डॉ अनिल जगत, सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल, रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ उराव, जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा, जिला अध्यक्ष डॉ कुणाल पटेल, महामंत्री डॉ अजय नायक, जिला संरक्षक डॉ मित्र भानु गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ करुणा पटेल, सचिव डॉ संजीव पटेल, मीडिया प्रभारी डा सक्सेना एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

