कमिश्नर ने ली बैठक

डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय… कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजर की बैठक


रायगढ़। बरसात का मौसम शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी निर्मित होगी। इससे डेंगू का सोर्स मच्छर पैदा होगा और डेंगू बढ़ने का खतरा शुरू होगा। इससे निबटने अभी से ही कार्य शुरू करना होगा सभी अपने-अपने क्षेत्र का सतत निरीक्षण करें और संबंधित जल भराव क्षेत्र पर दवा छिड़काव संबंधित कार्य करें।
उक्त बातें कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बुधवार की शाम निगम सभाकक्ष में आयोजित निगम स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि शहर के वार्ड क्रमांक 12, 13, 17, 18, 19 एवं 20 डेंगू संक्रमित क्षेत्र है यहीं से ही सबसे ज्यादा डेंगू के संक्रमण के केस आते हैं। इन क्षेत्रों में सबसे पहले यहां के सफाई दरोगा और सुपरवाइजर को जल भराव स्थान की निगरानी, दवा छिड़काव और डेंगू से बचाव के पूर्ण सावधानी अभी से बरतने संबंधित कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि अभी से ही डेंगू संक्रमित वार्डों में लोगों को जागरूक करने का कार्य करें । इस दौरान उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर स्टोर से दवाइयां लेकर छिड़काव करने की बात कही। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रोस्टर में सभी वार्डों में मौसम को देखते हुए फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने के लिए धुआं करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए। इसके बाद जल भराव की स्थिति से निबटने संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर को तेज बारिश होने पर अलर्ट रहने एवं किसी भी तरह की शिकायत होने पर तत्काल उस जगह पर रिस्पांस कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के दिए गए सुझाव पर भी तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त श्री सूतीक्षण यादव, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव सहित निगम के सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर, एसएलआरएम सुपरवाइजर, स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक, स्टोर कीपर, स्वास्थ्य विभाग के लिपिक आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

कड़ाई से करें जुर्माना

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने इंदौर नगर निगम भ्रमण के दौरान स्वच्छता संबंधित लिए गए अनुभव को सभी के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर व्यवहार परिवर्तन से ही शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाया जा सकता है। शहरवासियों के जिहान में स्वच्छता को अपनाने के लिए कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने या गंदगी फैलाने पर रोकने ल-टोकने जैसी कार्रवाई भी करनी होगी। इस दौरान उन्होंने गंदगी फैलाने या घरों के गमले, टायर, कबाड़ आदि में साफ पानी जमा होने की स्थिति पर कड़ाई से जुर्माना करवाई करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू