Uncategorized

550 किलोमीटर दौड़ते हुए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गया कोलता समाज का युवक ,समाज ने किया सम्मानित ,अब श्री राम मंदिर अयोध्या दौड़ते हुए जाने की बना रहे हैं मन

550 किलोमीटर दौड़ते हुए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गया कोलता समाज का युवक , समाज ने किया सम्मानित

अब श्री राममंदिर अयोध्या दौड़ते हुए जाने की बना रहे हैं मन

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धौराभाठा रामचंडी मंदिर से अपने इष्टदेवी का आशीर्वाद लेकर खुरुसलेंगा गांव का 30 वर्षीय युवक अनिल कुमार भोय दौड़ते हुए जगन्नाथ पुरी की 550 किलोमीटर की दूरी 9 दिन में तय कर भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन कर वापस धौराभाठा रामचंडी मंदिर आज 28 अक्टूबर को पहुंचा। अनिल गत 15 अक्टूबर को धौराभाटा से पूरी के लिए यात्रा शुरू की थी और 23 अक्टूबर को पूरी मंदिर पहुंचे । आज वापसी पर कोलता समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के लोगो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष रत्थुलाल गुप्ता और महामंत्री टीकाराम प्रधान द्वारा अनिल कुमार भोय को समाज का गौरव निरूपित करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अनिल कुमार भोय ने बताया कि उसका दौड़ का उद्देश्य समाज व देश में युवा नशामुक्त रहे तथा योग और व्यायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखें। युवाओं के लिए नशामुक्ति का इस संदेश की सर्वत्र सराहना हो रही है । उनके इस मैराथन दौड़ के विभिन्न पड़ावों में लोगो के साथ समाज के व्यक्तियों का अपार जनसमर्थन एवम सहयोग मिला । भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर वह काफी अभिभूत है और अब अयोध्या नगरी तक श्री राम मंदिर दर्शन की भी मन बना रहे है। आज उनके सम्मान समारोह में अनिल कुमार गुप्ता के माता-पिता, परिवार गण, गणमान्य नागरिकगण , आंचलिक अध्यक्ष विश्वेश्वर भोय, पूर्व आंचलिक अध्यक्ष राजेन्द्र खम्हारी, गोविन्द देहरी , पूर्व संभागीय महामंत्री मुरलीधर प्रधान, शाखा सभा अध्यक्ष शरद गुप्ता, सुरेश भोय, तुलाराम गुप्ता, जपेश्वर गुप्ता, आंचलिक कमेटी के सत्यनारायण गुप्ता, हरिहर प्रधान, सेतकुमार गुप्ता, श्रीमती गीता बारिक ,मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष भीष्मदेव गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रेम भोय , शाखा सभा सचिव भुवनेश्वर गुप्ता अलेख राम प्रधान एवं संभागीय अध्यक्ष रत्थू गुप्ता महामंत्री टीकाराम प्रधान संरक्षण समिति सदस्य प्रफुल्ल गुप्ता जोगेश्वर खमहरी शाखा पदाधिकारीगण, ग्राम प्रतिनिधिगण समाज के प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे ।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...