Uncategorized

विधायक प्रकाशनायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सघन दौरा

विधायक प्रकाश नायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सघन दौरा,
तोरा, महानदी तट के पोरथ,कोर्रा,रानीडीह,सूरजगढ़,सुरसी,परसरामपुर,नदीगांव एवम लिप्ती पहुंच जाना लोगो का हाल, हर संभव सहयोग का दिलाया भरोसा

रायगढ़। जननायक का जीवंत उदाहरण विधायक प्रकाश नायक के रूप में देखने को मिलता है।जो न केवल लोगो की परेशानियां बल्कि उनके सुख दुख में भी आमजन के साथ नजर आते है।ऐसा ही नजारा एक बार फिर महानदी क्षेत्र में आए ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका के दौरान देखने को मिला।जहा प्रभावितो ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना।साथ ही विधायक द्वारा फसलों की नुकसानी संबंधित जानकारी ली गई।जिसके नियमानुसार निवारण हेतु विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया। विधायक की सादगी,मिलनसारिता, व लोगो की समस्याओं को दूर करने की ललक उन्हे आमजन के मध्य लोकप्रियता के शिखर पर ले जा रही है।जहा लोग उन पर अपनत्व व प्यार लुटाते नजर आते है।

आधा दर्जन से अधिक प्रभावित क्षेत्रों का किया सघन दौरा,स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रगति की ली जानकारी,
गौरतलब हो कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से हीराकुंड डेम के लगभग 26 गेटो को खोलने की बात सामने आ रही है।जिसके परिणाम स्वरूप सरिया अंचल के महानदी तट पर स्थित तोरा, पोरथ,कोर्रा, रानीडीह,सूरजगढ़,सुरसी,परसरामपुर,नदीगांव एवम लिप्ती प्रभावित रहे।जिसकी सूचना मिलते ही विधायक प्रकाश नायक ने एक क्षण भी गवाए प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के बीच पहुंचे।और ग्रामीणों के नुकसानी संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया।वही विधायक द्वारा अपने जनसंपर्क के दौरान स्वीकृत हो चुके विभिन्न विकास कार्यों को जल्द मूर्त रूप प्रदान करने निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली गई।
संवेदनशीलता की पेश की मिशाल
एक और जहा विधायक प्रकाश नायक आमजन की समस्याओं को दूर करने सक्रिय नजर आते है।तो वही दूसरी और अपने कार्यकर्ताओं को लेकर भी उनकी संवेदनशीलता काबिलेतारीफ है।जिसका उदाहरण बाढ़ क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान देखने को मिला।जहा कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्राम तोरा के सरपंच श्याम लाल चौहान की अस्वस्थता की जानकारी मिलते ही उनके निवास पहुंच उनका हाल चाल जाना।साथ ही उपचार को लेकर हर संभव सहयोग हेतु आश्वत किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर,अरुण शर्मा,नरेंद्र डनसेना,राजू प्रधान,राकेश डनसेना,ओंकार पटेल,बुद्धदेव,संजय प्रधान,युवराज चौधरी,अजीत पातर,पूर्णचंद बैरागी,रामकुमार बारीक,शनि सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...