वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी

रायगढ़, 30 जुलाई 2025/ वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विकासखण्ड पुसौर के ग्राम खोखरा एवं चिखली में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए। खोखरा में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी, जैसे फिशिंग, म्यूल खाता, फर्जी जॉब ऑफर व फोन स्कैम से बचाव हेतु ग्रामीणों को सतर्क किया गया। शाखा प्रबंधक ने केवाईसी अपडेट व बीमा योजना से जुडऩे की अपील की।
चिखली में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज, जिम्मेदार उधारी, निवेश-बचत के लाभ और बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि सेवाओं की जानकारी दी गई। साइबर हेल्पलाइन 1930 के उपयोग पर भी बल दिया गया। दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों से डिजिटल सतर्कता एवं योजनाओं के लाभ लेने का आग्रह किया।

Latest news
जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी