वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी

रायगढ़, 30 जुलाई 2025/ वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विकासखण्ड पुसौर के ग्राम खोखरा एवं चिखली में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए। खोखरा में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी, जैसे फिशिंग, म्यूल खाता, फर्जी जॉब ऑफर व फोन स्कैम से बचाव हेतु ग्रामीणों को सतर्क किया गया। शाखा प्रबंधक ने केवाईसी अपडेट व बीमा योजना से जुडऩे की अपील की।
चिखली में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज, जिम्मेदार उधारी, निवेश-बचत के लाभ और बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि सेवाओं की जानकारी दी गई। साइबर हेल्पलाइन 1930 के उपयोग पर भी बल दिया गया। दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों से डिजिटल सतर्कता एवं योजनाओं के लाभ लेने का आग्रह किया।
