मोबाइल ऐप से भौगोलिक सत्यापन

पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन

रायगढ़, 30 जुलाई 2025/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाओं के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन अब डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक यह सत्यापन कार्य मैन्युअल रूप से किया जाता था, जिसमें समय और संसाधनों की अधिक खपत होती थी। इसे सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने “BENEFICIARY SATYAPAN APP”(For Android Mobile Phones) तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन ग्राम पंचायत सचिवों, जनपद पंचायत अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के माध्यम से किया जाएगा। यह पहल पेंशन प्रक्रिया को अधिक कुशल, पारदर्शी और तकनीक-सम्मत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Latest news
जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया... लैलूंगा के पूर्व विधायक के गुम भाई पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या क... सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी