Uncategorized

रायगढ़ में अनियंत्रित डेंगू को लेकर सीएमएचओ को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस , डेंगू नियंत्रित करने तत्काल फील्ड में उतरने अधिकारी कर्मचारी को दिए निर्देश

डेंगू नियंत्रित करने तत्काल फील्ड पर उतरें अधिकारी-कर्मचारी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

कलेक्टर ने कहा नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि, नही चलेगी कोई लापरवाही

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर श्री सिन्हा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

आयुक्त नगर निगम को शहर में साफ -सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए सख्त निर्देश

हॉट स्पॉट में टेमीफॉस दवा के छिड़काव और डोर टू डोर जन जागरूकता और सर्वे की कमान संभालने अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 20 सितम्बर 2023/ डेंगू के बढ़ते मामलों के नियंत्रण को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने डेंगू नियंत्रण के कार्य के लिए दिए निर्देशों का गंभीरता से पालन नहीं करने को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ पर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि डेंगू महामारी से निपटने के लिए सभी मोर्चों पर युद्धस्तर पर कार्य होना चाहिए। सभी की जिम्मेदारियां अहम और सभी को साझा रूप से प्रयास करने होंगे। जिससे शहर में स्थिति बेहतर हो।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने साफ -सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त नगर निगम को पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक प्रभावित क्षेत्रों के घर-घर में टीम द्वारा जांच करवाने और दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि डेंगू के मामले नियंत्रित करने के लिए लार्वा का सोर्स रिडक्शन करना सबसे महत्वपूर्ण है। मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को वार्डों में सर्वे की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने चालानी कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने नगर निगम के सफाई प्रभारी को बैठक में बुलाकर अतिरिक्त कर्मचारी लगाते हुए सभी प्रभावित इलाकों में कचरे का उठाव और नालियों की सफाई तुरंत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने डेंगू मरीजों के संबंध में उपचार को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को निर्देश दिए एवं दवाइयों के पर्याप्त इंतजाम रखने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवीन तहसील भवनों के साथ स्कूल भवनों की मरम्मत का काम तेजी से करने के लिए कहा। आश्रम छात्रावासों के माहवार निरीक्षण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने किसान पंजीयन के बारे में जानकारी ली, साथ ही खरीदी केंद्रों में जरूरी इंतजामों को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में खरीदी केंद्रों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...