अवैध शराब पर कार्यवाही

चक्रधरनगर पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा: ग्राम विजयपुर और मनुवापाली में दो गिरफ्तार, 37 लीटर महुआ शराब बरामद

रायगढ़, 20 जनवरी 2025। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस ने निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए कल 20 जनवरी को भी दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 37 लीटर महुआ शराब बरामद की।

विजयपुर में छापेमारी: 25 लीटर महुआ शराब जब्त
पहली कार्रवाई ग्राम विजयपुर कोरियादादर में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक उरांव नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए जमा कर रहा है। प्रधान आरक्षक संजय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। दीपक उरांव (21 वर्ष) को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक छोटे प्लास्टिक ड्रम में 25 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹7500) बरामद हुई।

मनुवापाली में दूसरी कार्रवाई: 12 लीटर शराब बरामद
दूसरी कार्रवाई ग्राम मनुवापली में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रहलाद यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक की जरीकेन और बोतलों में 12 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1200) बरामद हुई।
दोनों मामलों में थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 35 और 36/2025, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, श्यामदेव साहू, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति मिरी और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे। चक्रधरनगर पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...