अवैध शराब पर कार्यवाही

कोतरारोड़ पुलिस ने लिटाईपाली में अवैध शराब बिक्री सूचना पर मारा छापा, 50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 01 मई 2025। जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज कोतरारोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम लिटाईपाली में छापा मारते हुए पुलिस ने 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत कठोर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लिटाईपाली निवासी नन्दु लाल रात्रे अपने घर के सामने सड़क किनारे बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्ठी की महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन पर एसआई कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल ग्राम लिटाईपाली रवाना किया गया। पुलिस टीम ने नंदु लाल रात्रे के घर के सामने रोड किनारे घेराबंदी कर दबिश दी, जहां आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। *आरोपी नंदु लाल रात्रे पिता संतराम रात्रे, उम्र 36 वर्ष* के कब्जे से मौके पर तीन नग 15-15 लीटर की प्लास्टिक डिब्बा और एक पांच लीटर की पीली प्लास्टिक जरिकेन में भरी कुल 50 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। शराब रेड कार्रवाई में एसआई कुसुम कैवर्त के साथ हेड कांस्टेबल करूणेश कुमार राय, कांस्टेबल चन्द्रेश पाण्डेय, राजेश खाण्डे, संजय एक्का एवं सुरेन्द्र भगत की अहम भूमिका रही। एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने ऐसे ही निरंतर अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...