धान खरीदी

जिले में अब तक 2852 क्विंटल धान की हुई खरीदी…टोकन तुंहर हाथ’ एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित, किसी भी प्रकार की समस्या पर दूरभाष नंबर 07762-319962 पर कर सकते है संपर्क

रायगढ़, 25 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार 14 नवम्बर से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। धान खरीदी के आज 12 वे दिन जिले में 2852 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। जिले के 7 ब्लाकों में 105 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। यहां किसानों के लिए पेयजल और बैठने की सुविधा उपार्जन केंद्रो में की गई है। किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों, जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस हेतु जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष कलेक्टर (खाद्य शाखा) में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07762-319962 है।
टोकन तुहर हाथ’ एप के माध्यम से 475 किसानों ने जारी किया स्वयं टोकन
शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त करने हेतु मोबाईल ऐप ‘टोकन तुहर हाथ’ के माध्यम से प्रावधान किया गया है, जिसमें किसान अपनी सुविधानुसार स्वयं टोकन जारी कर सकता है। जिससे किसानों में उत्साह है। आगामी 29 नवम्बर तक धान उपार्जन हेतु 1778 टोकन जारी किया गया है। जिसमें समिति द्वारा 1303 एवं टोकन एप्प के माध्यम से 475 टोकन जारी किया गया है। वहीं कल 26 नवम्बर के लिए 364 टोकन जारी हुए है।
लोईंग निवासी कृषक श्री टीकाराम प्रधान ने बताया कि उन्होंने ‘टोकन तुहर हाथ’ एप के माध्यम से घर बैठे मिनटों में स्वयं टोकन जारी किया, जिससे उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कृषकों के लिए धान विक्रय के लिए यह एप काफी सुविधाजनक है।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...