Uncategorized

महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने महासमुंद से किया गिरफ्तार

महिला से दुष्कर्म का आरोपी आया चक्रधरनगर पुलिस के हाथ, फरार आरोपी को पुलिस टीम ने महासमुंद में धर दबोचा

रायगढ़। आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । बीते मंगलवार को आरोपी निखिल दास महंत (20 साल) पर थाना चक्रधरनगर में अपराध पंजीबद्ध के बाद से शातिर आरोपी अपना मोबाइल स्वीच आफ कर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था । थाना प्रभारी चक्रधरगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर तथा उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आरोपी के रिस्तेदार व जान परिचितों से संपर्क कर आरोपी सूचना देने मुखबिर सक्रिय किया गया था, जिनसे मिली पुख्ता सूचना पर आरोपी की महासमुंद के ग्राम बानीगिरोला पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । आरोपी के विरूद्ध मंगलवार 13 जून को पीड़ित महिला द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि तीन साल पहले इसकी शादी ओड़िसा में हुई थी, जहां से अपने मायके आना जाना करती थी । इसी दरम्यान जान पहचान निखिल दास महंत से बातचीत होता था । निखिल मोबाइल नंबर लेकर बातें करने लगा और फिर शादी करूंगा कहकर ससुराल पहुंच जाता था। फरवरी 2023 को निखिल शादी करूंगा कहकर अपने साथ अपने घर लेकर गया जहां उसके घरवाले रखने से इंकार करने पर किराये मकान पर 04 महीने रखकर शारीरिक शोषण किया और कुछ दिनों से मारपीट कर किराये के मकान में छोड़कर भाग गया है । पीड़िता के आवेदन पर थानाचक्रधरनगर में धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर महिला संबंधी अपराध को प्राथमिकता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम तैयार कर लगाया गया । आरोपी की लगातार पतासाजी में लगी टीम को महासमुंद जिले से आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है । आरोपी को आज शाम चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...