Uncategorized

ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन

ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन

पेयजल समस्या के निवारण हेतु दूरभाष नंबर 07762-222972 पर कर सकते है संपर्क, 30 जून तक रहेगा प्रभावशील

शिकायत/सुझाव के लिए विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में भी कर सकते संपर्क

रायगढ़, 31 मई 2024/ ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने या जलापूर्ति बाधित होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिससे संपर्क प्रभारी अधिकारी को शिकायत एवं सुझाव दे सकते है एवं समस्या का निवारण किया जा सकता है। इनमें विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर के लिए सहायक अभियंता श्री रमाशंकर कश्यप मोबा.नं.9131733921 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह विकासखण्ड खरसिया हेतु प्रभारी सहायक अभियंता कु.उमा सिदार मोबा.नं.7748023595, विकासखण्ड घरघोड़ा, तमनार एवं लैलूंगा हेतु सहायक अभियंता श्री आर.के.टण्डन मोबा.नं.75667-05216 तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ हेतु प्रभारी सहायक अभियंता श्री जे.सी.भगत मोबा नं.91310-44438 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
पेयजल समस्या के लिए दूरभाष नंबर 07762-222972 में कर सकते है संपर्क
ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07762-222972 है। यह प्रकोष्ठ 30 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा।
सहायक अभियंता श्री रमाशंकर कश्यप मोबा.नं.79877-18375 को नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक मानचित्रकार श्री बाबू लाल पटेल मोबा.नं.97701-94004 तथा सहायक मानचित्रकार श्री आर.के.खलखो मोबा.नं.88393-90621 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...