Uncategorized

कमला नेहरू पार्क के आसपास अवैध कब्जे हटाए गए,मैरिन ड्राइव में व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

*कमला नेहरू पार्क के आसपास अवैध कब्जे हटाए गए

*मेरिन ड्राइव मे व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा स्वयं से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए मुनादी कराया जा रहा है और कब्ज़ाधारियों को समझाईश भी दिया जा रहा है कि बाजारों में किसी भी प्रकार अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और जहां से अतिक्रमण हटाया गया है। वहां, अगर दोबारा अवैध कब्जा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चद्रवंशी के निर्देश पर आज निगम के राजस्व विभाग एवं तोड़ू दस्ता की टीम ने कमला नेहरू पार्क के पास रोड़ बाधा एवं अवैध छोटे-बड़े कब्जाधारीयो और दुकान चलाने वाले 10 लोगो पर 11200 रुपए जुर्माना कार्यवाही किया गया. और कुछ लोगो से जब्ती कार्यवाही किया गया एवं भविष्य मे कब्ज़ा नहीं करने समझाईश दी गई.
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अवैध चौपाटियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा फूटपात पर ठेले गुमटियों व चौपाटियों पर भी कार्रवाई करने तथा ठेले व फल विक्रेताओं को मेरिन ड्राइव स्थित शेड मे दुकान व्यवस्थित होने के निर्देश दिए।
कुछ लोगों द्वारा दुकान से अधिक शेड निकालकर कब्जा किया गया है उन्हें भी हटाया जा रहा है . अवैध कब्जे पर यह कार्यवाही निरंतर चलाया जायेगा ।

कुल 11200/- जुर्माना कार्यवाही
इन लोगो पर हुई कार्यवाही
1) ईश्वर देवांगन -500,
2) विजय पटेल-1000
3) वृन्दा देवांगन -500
4) दौलत -500
5) नई दिल्ली बाजार – 4000
6) सानिया फर्नीचर -3000
7) दिनेश -200
8) मो. सादाब -500
9) बजरंग अग्रवाल – 500
10) नारायण -500

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...