डिग्री कॉलेज रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए शपथ पत्र भराया

डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रैली निकालकर शपथ पत्र भराया गया
……………o……………………
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 22अगस्त को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार स्विप सतरंगी माह के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. पी. बी. बैस के संरक्षण,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. सी. गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई प्रो. दीप्ति निकुंज एवं प्रो. अंकिता सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसके बाद सब्जी मंडी एवं आसपास के दुकानों, होटल आदि में जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा व्यापक शपथ पत्र अभियान चलाकर शपथ पत्र भराया गया.इस अभियान को सफल बनाने में सभी स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा. इस हेतु प्राचार्य डॉ. पी. बी. बैस और सभी गुरुजनों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन एवं प्रशंसा की.