Uncategorized

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लेंगे जिले के 32 खिलाड़ी

राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक में हिस्सा लेंगे जिले के 32 खिलाड़ी

25 से 27 सितम्बर को होगा रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक

संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक में महिलाओं ने मारी बाजी

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी खिलाडिय़ों को दी शुभकामनाएं

रायगढ़, 23 सितम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में होगा। जिसमें रायगढ़ जिले के संभाग स्तरीय खेल में विजयी 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनमें 23 महिला एवं 9 पुरूष शामिल है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले के विजयी हुये सभी खिलाड़ी को आगामी राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है स्व.बी.आर.यादव राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला-बिलासपुर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 19 एवं 21 सितम्बर को आयोजित हुआ था। जिसमें जिले से कुल 16 खेलों के लिए 190 पुरूष, 184 महिला एवं 20 ऑफिसियल्स सहित कुल 394 सदस्यीय दल हिस्सा लिये थे। जिसमें विभिन्न खेलों एवं आयु वर्ग के 32 खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के लिए चयन हुआ है।
राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले के ये 32 खिलाड़ी होंगे शामिल
संभाग स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में शामिल होकर अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन से इन खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर होने वाले छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विभिन्न खेलों में अपनी जगह बनायी है। जिसमें पुरूष कुश्ती में जतीन शर्मा एवं जामवंत, कुश्ती महिला में उत्तराबाई सिदार शामिल है। इसी तरह संकली खेल पुरूष वर्ग में विपिन खेम्स, अनमोल लकड़ा, नासरीत खेम्स, जॉन पाल खेम्स, प्रकीत एक्का, अर्पण टोप्पो, प्रतीक लकड़ा, संकली खेल महिला वर्ग में प्रेमलता निषाद, महिमा सरल, रंजू सिदार, निरूपा सिदार, ललिता निषाद, प्रिया सरल, महिमा यादव, रस्साकसी महिला में सपना भगत, नीलम राठिया, आरती भगत, कांति भगत, लीलिमा तिर्की, अनमोल भगत, गायत्री सिदार, निकिता सिंह, सुप्रभा पैकरा, बांटी प्रतियोगिता महिला में धनकंवर, उषा बाई, सुलोचना, कांति, लम्बी कूद महिला में ज्योति सिंह तथा बिल्लस में धनमती भगत शामिल है।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...