हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…तिलक ,चंदन और पुष्प के साथ किया गया नव प्रवेशी छात्र छात्राओ का स्वागत

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सबसे पुराने आदर्श विद्यालय हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में एक जुलाई को जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती कुमुदिनी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सरपंच श्रीमती तपस्विनी किसान, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीकाराम प्रधान, प्राचार्य जे सुजाता राव, जनपद पंचायत सदस्य सुखलाल चौहान , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पत्रकार शेष चरण गुप्त ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को तिलक चंदन और पुष्प देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीकाराम प्रधान ने कहा कि अब सब इस विद्यालय परिवार के सदस्य हैं,आप सबसे उम्मीद है विद्यालय के नियमों का पालन करते हुए अध्ययन करेंगे और विद्यालय की गरिमा को बनाए रखेंगे। विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक हैं,आप इन शिक्षकों का मार्ग दर्शन ले ,जब तक आपको समझ न आए इन शिक्षकों को पूछिए और अध्ययन करिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी शाला प्रबंधन समिति की ओर से जो विद्यार्थी मध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाएगा उन्हें पचास हजार रुपए पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य जे सुजाता राव, जनपद सदस्य श्रीमती कुमुदिनी गुप्ता और सुखलाल चौहान ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में अनुशासन का पालन करते हुए विद्या अध्यन करने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका विनीता श्रीवास्तव ने किया वही व्यायाम शिक्षक विजय चौहान ने छात्र छात्राओ को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।





