प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय…कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यों की समीक्षा बैठक

रायगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था सर्वोपरि है। इसमें यदि सफाई कर्मचारी ज्यादा अनुपस्थित रहते हैं, तो वैकल्पिक तौर पर कार्य करें। शहर की सफाई कार्य किसी भी हाल में प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करें।
उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मंगलवार को आयोजित टी एल (समय सीमा) सह कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। सबसे पहले कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल से संबंधित आवेदनों पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने एक-एक आवेदन पर किए गए कार्रवाई की जानकारी ली। इसमें कई आवेदनों पर समय सीमा पर कार्रवाई नहीं की गई थी। इसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही आवेदनों एवं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल एवं कार्यालय में आए आवेदनों पर समय सीमा के भीतर करवाई एवं निराकरण होना चाहिए। समय सीमा के भीतर आवेदनों एवं शिकायतों पर निराकरण नहीं होने की स्थिति पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूर्ण कराने एवं कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के ज्यादा अनुपस्थित रहने संबंधित बातें सामने आई, जिसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने गैंग एवं उपस्थित कर्मचारियों के साथ वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए रूटीन सफाई कार्य करने की बात कही। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव का भी सम्मान करने एवं उनके बताए हुए कार्यों को भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए कुल वसूली एवं बड़े बकायादारों की जानकारी ली गई। दिए गए जानकारी अनुसार बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने एवं तीन बड़े बकायेदारों पर कुर्की संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अमला को दिया गया। इसी तरह शहर में हो रहे अतिक्रमण संबंधित शिकायतों पर चर्चा की गई। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि अतिक्रमण संबंधित आदेश देने पर उसपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने नजूल जमीन पर अतिक्रमण संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता के अधिकारी कर्मचारी को दिए।
जिम्मेदारी से करें अपना कार्य
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल एवं निगम कार्यालय में लोग अपना शिकायत आवेदन यह सोचकर देते हैं कि उसपर शीघ्र कार्रवाई होगी। लोगों की इस अपेक्षाओं पर हमें खरा उतरना है एवं उनके आवेदनों और शिकायतों पर जिम्मेदारी पूर्वक कार्रवाई करते हुए निराकरण कर करना है। इससे ही शहरवासी निगम के कार्यों से संतुष्ट होंगे और निगम का सहयोग करते हुए लोग इससे जुड़ेंगे।