Uncategorized

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर कलेक्टर ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम.2024 के संबंध में दी गई जानकारी

रायगढ़, 5 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी बैठक में उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 की स्थिति में संपन्न होना है। जिसके तहत एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी से किया जाएगा एवं दावा-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 6 से 22 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। 13 एवं 14 जनवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नाम जोडऩे, संशोधन एवं विलोपन का कार्य होगा। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी अंतर्गत 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मतदान केन्द्रों में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। इस दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र में अविहित अधिकारी कार्यालयीन समय पर मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री गोयल द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि वोटर हेल्पलाइन ऐप अथवा https://voterportal.eci.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म भर सकते हैं। सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल एजेंट से आवश्यक सहयोग लिया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही नहीं की गई है। वर्तमान में जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1085 मतदान केन्द्रों में ही लोकसभा निर्वाचन 2024 कराया जाना है।
कलेक्टर श्री गोयल ने राजनीतिक दलों को कम वोटिंग प्रतिशत वाले स्थानों की जानकारी देते हुए ऐसे स्थानों से स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम विलोपन एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने में बूथ लेवल एजेंट के सहयोग प्रदान करने की बात कही।
बैठक में श्री पवन शर्मा, श्री संजू, श्री राजेश पाण्डेय, श्री प्रिंकल दास, श्री विलिस गुप्ता, श्री मनीष पाण्डेय, श्री आशीष शर्मा, श्री अरूण अग्रवाल सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शामिल है 8 विधानसभा क्षेत्र
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 रायगढ़ है। जिसके अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इनमें रायगढ़ में 4 (लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़), जशपुर में 3 (जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव) तथा सारंगढ़ में 1 (सारंगढ़)शामिल है। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 2367 मतदान केन्द्र है। जिसमें रायगढ़ में 1144, जशपुर में 878 तथा सारंगढ़ में 345 मतदान केन्द्र शामिल है।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...