Uncategorized

पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित के अपराध में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्नी को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के अपराध में कोतरारोड़ पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

रायगढ़ । कोतरारोड़ पुलिस ने महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मर्ग जांच पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है । बीते अक्टूबर माह में ग्राम नंदेली की महिला हेमलता यादव (22 वर्ष) द्वारा घर से बिना बताये निकल कर गांव के बाहर बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । घटना के संबंध में मृतिका का पति जयलाल सारथी निवासी नंदेली थाना कोतरारोड़ के द्वारा दिनांक 19.10.2023 को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नि मृतिका हेमलता यादव निवासी अमलडीहा के साथ 06 माह पहले प्रेम संबंध होने से प्रेम विवाह कर पत्नि बनाकर अपने साथ घर में रखा था । 02 महीने पहले हेमलता यादव का तबियत खराब होने से अस्पताल में भर्ती करवाकर ईलाज करवाया, पत्नि हेमलता कुछ दिन मायके में रहने कहने पर ससुराल अमलडिहा छोड़कर आया था । रक्षाबंधन के दिन हेमलता वापस नंदेली उसके आ गई थी । दिनांक 18.11.2023 की रात्रि हेमलता नाराज हो घर से कहीं चली गई, दूसरे दिन दिनांक 19.11.23 को गाँव के महतमुडा खेत के बबूल के पेड़ में फांसी लगा हेमलता यादव का शव मिला । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया, मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही नायब तहसीलदार रायगढ़ द्वारा किया गया और गवाहों से पूछताछ कर कथन ली जिसमें गवाह बताये कि मृतिका हेमलता यादव, जयलाल सारथी से प्रेम विवाह की थी, जयलाल सारथी उसे 02 बार पहले भी जहर पीलाया था जिस कारण हेमलता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जयलाल सारथी की पहली पत्नी से 05 बच्चे हैं 04 की शादी हो चुकी है 01 अविवाहित है । जयलाल सारथी द्वारा हेमलता को झगड़ा मारपीट कर खाना पीना नहीं देता था और एक अन्य युवती को साथ रखूंगा कहता था । इसी कारण हेमलता प्रताडित होकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच पर दिनांक 13.12.2023 को आरोपित जयलाल सारथी पिता स्व नारायण सारथी उम्र 46 साल निवासी नंदेली थाना कोतरारोड़ पर धारा 306 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपी जयंती उर्फ जयलाल सारथी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...