Uncategorized

चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर्स ने ली अभ्यर्थियों एवम उनके प्रतिनिधियों की बैठक

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

चारों विधान सभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर्स ने ली अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक

मतगणना प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी

रायगढ़, 30 नवम्बर2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में चारों विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर्स ने पृथक-पृथक बैठक लेकर अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को आगामी 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर्स श्री रोहित सिंह, श्री गगन शर्मा, श्री डिगेश पटेल एवं सुश्री अक्षा गुप्ता ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। डाक मतपत्रों की गणना के संबंध में जानकारी दी गयी कि मतपत्र कब विधिमान्य एवं कब अविधिमान्य होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य केआईटी कालेज गढ़उमरिया, रायगढ़ में प्रात: 8 बजे से शुरू होगा। प्रात: 8 बजे सर्व प्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की जाएगी, 30 मिनट पश्चात प्रात: 8.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों-मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना के एक घंटे पहले मतगणना हॉल में उपस्थित होना होगा। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड के बाद सारणीकरण परिणाम की घोषणा की जाएगी और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को इसकी प्रति भी दी जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कंट्रोल यूनिट से गणना 14 टेबल में होगी, पोस्टल बैलट गणना हेतु रायगढ़ विधानसभा में 03 टेबल होंगें, अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 2-2 टेबल होंगें। अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता के बैठने हेतु टेबल आरओ के टेबल के पास निर्धारित रहेगा। अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता की अनुपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर टेबल हेतु भी 01 मतगणना एजेंट नियुक्त किया जा सकता है किंतु रिटर्निंग ऑफिसर टेबल पर एक समय में अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से कोई एक ही उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना एजेंट अपने निर्धारित टेबल पर ही उपस्थित रह सकते हैं, किसी अन्य टेबल पर आना-जाना वर्जित रहेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि मतगणना के दौरान मतगणना एजेंट नियुक्त किए जाने के लिए कौन व्यक्ति अपात्र हैं।
बैठक में धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक अभिकर्ताओं में श्री जोगेन्द्र एक्का, श्री सत्यप्रकाश, श्री ईश्वर प्रसाद, श्री गगनदीप सिंह कोमल, खरसिया विधानसभा क्षेत्र से श्री विद्याधर पटेल, श्री जयप्रकाश पटेल, श्री प्रवीण विजय जायसवाल, श्री यशवंत निषाद, श्री परिमल यादव, श्री गोवर्धन राठिया, श्री कैलाश पटेल एवं श्री राम कृष्ण सिंह, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से श्री आलोक गोयल, श्री आलोक स्वर्णकार एवं श्री गणेश मरावी, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से श्री भवानी सिंह सिदार, श्री इबरार अहमद, श्री चिनमय सरकार, श्री मनीष पाण्डेय, श्री अभिनव भारद्वाज, श्री मुकेश जैन, श्री प्रवीण द्विवेदी, श्री सुरेन्द्र सिदार, कांति साहू एवं श्री नारायण दास उपस्थित थे।
मतगणना स्थल में इलेक्ट्रानिक डिवाईस एवं मोबाईल रहेगा प्रतिबंधित
3 दिसम्बर को मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले सभी संबंधितों के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए है। जिसमें मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है, अधिकृत व्यक्तियों को मतगणना परिसर/हॉल में प्रवेश के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में पास जारी किये गए हैं, प्रवेश हेतु उक्त पहचान पत्र प्रदर्शित करना आवश्यक है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मतगणना केन्द्र पर मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक डिवाईस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का गुटखा, पाऊच इत्यादि मादक पदार्थ भी वर्जित रहेगा।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...