Uncategorized

जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार होता है सशक्त-प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी

जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार होता है सशक्त-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महतारी वंदन योजना के प्रथम किश्त की राशि का किया अंतरण

मोदी की गारंटी के साथ महतारी वंदन योजना का आज एक और वादा हुआ पूरा-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायगढ़ जिले की 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में हुई पहली किश्त का अंतरण

रायगढ़, 10 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत करते हुए 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपए की प्रथम किश्त की राशि अंतरित की। महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए 57 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है हमारी माताओं-बहनों को छत्तीसगढ़ सरकार नियमित रूप से प्रति माह एक हजार रूपए की राशि अंतरित करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी टीम ने इस योजना का जितनी तेजी से क्रियान्वयन किया है उसके लिए मैं उन्हें जितनी बधाई दूँ, उतनी कम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी राजधानी रायपुर के साईंस कालेज मैदान में आयोजित समारोह में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया। आज महतारी वंदन योजना के तहत छह सौ पचपन करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की गई और मैं स्क्रीन पर देख रहा हूँ लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं। अलग-अलग स्थान पर आपसे आशीर्वाद प्राप्त करना यह भी सौभाग्य है। आप सभी के खातों में हर महीने बिना किसी परेशानी के ये पैसा आता रहेगा। ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की सरकार पर, ये मैं गारंटी दे रहा हूँ। जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता हमारी माताओं-बहनों का कल्याण है। आज परिवार को पक्का घर मिल रहा है वो भी महिलाओं के नाम पर, उज्ज्वला का सस्ता सिलेंडर मिल रहा है वो भी महिलाओं के नाम पर, 50 प्रतिशत से अधिक जनधन खाते वो भी महिलाओं के नाम पर, 65 प्रतिशत से ज्यादा मुद्रा लोन भी महिलाओं ने लिया है खासकर नौजवान बेटियों ने, उन्होंने अपना काम शुरू किया।
हमने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की जो गारंटी दी थी उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही हैं। हमने गारंटी दी थी कि 18 लाख पक्के घर का निर्माण करेंगे। सरकार बनने के दूसरे ही दिन श्री साय की कैबिनेट ने इस पर काम शुरू कर दिया। छत्तीसगढ़ के धान किसानों को दो साल के बकाया बोनस की गारंटी दी थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर 3716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में बोनस की राशि पहुंचा दी। हमने गारंटी दी थी कि किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी करेंगे। यह वायदा पूरा हुआ और 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदकर रिकार्ड बना दिया। खरीदी गई अंतर की राशि का भुगतान किसान भाइयों को इसी माह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में विकास कार्यों को बढ़ाया जाएगा। इसमें आपकी बड़ी भागीदारी होगी। छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार इसी तरह से आपकी हर गारंटी पूरी करेगी। मैं काशी धाम से बोल रहा हूँ। बाबा का आशीर्वाद पहुंचा रहा हूँ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों हेतु महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने दिया, इसके लिए हम उनके प्रति आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं-बहनों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वह दिन आज आ गया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आप लोगों को गारंटी दी थी, कि छत्तीसगढ़ में यदि हमारी सरकार बनती है तो हम महतारी वंदन योजना शुरू करेंगे। आज 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त का अंतरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा कहती है यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता:ष् अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से इस ध्येय वाक्य को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप शक्ति-स्वरूपा हैं। आप राष्ट्र की निर्माता हैं। आपका योगदान अनमोल है, यह महतारी वंदन योजना आप लोगों को छोटा सा अर्पण है। मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इसके लिए विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण बहुत जरूरी है। आप लोग जितनी सशक्त होंगी, हमारा देश और प्रदेश भी उतना ही सशक्त होगा।
रायगढ़ कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह विकासखण्ड स्तर में नगर पालिका खरसिया, जनपद पंचायत पुसौर, जनपद पंचायत तमनार, जनपद पंचायत घरघोड़ा, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ एवं जनपद पंचायत लैलूंगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महतारी वंदन योजना के तहत जिले की 3 लाख 6 हजार 800 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रथम किश्त आने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान खाद्य विभाग द्वारा जिले भरे में लगभग 1200 राशन कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा 74 लोगों को राशन कार्ड प्रदान किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री कौशलेश मिश्रा, सुश्री अमजदा बानो, श्रीमती नीलम रज्जू संजय, श्रीमती सरिता राजेन्द्र ठाकुर, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती शोभा शर्मा, मो.नवाब, श्रीमती रिमझिम बबूआ, श्रीमती सपना सिदार, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी, डीपीओ श्री एल.आर.कच्छप, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल दांडेकर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
महतारी वंदन योजना से महिलाओं की होगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़
महतारी वंदन योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में रायगढ़ निवासी श्रीमती चंपा निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महतारी वंदन के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया हैं। योजना के माध्यम से दिए जा रहे है, पैसे का सही उपयोग करते हुए बेटी के पढ़ाई के लिए बचत करूंगी। लोईंग निवासी श्रीमती जानवी प्रधान ने कहा कि महतारी वंदन योजना के पैसे मिलने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, घर की छोटी-मोटी जरूरत के लिए पति पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। मेरा बेटा कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहा है। आगे वह बाहर पढऩे जाएगा उसके लिए बचत करूंगी, ताकि पढ़कर उसका भविष्य बन सके। ग्राम पंचायत कलमी निवासी श्रीमती विद्या कंवर ने कहा कि हम लोग मध्यम परिवार से आते हैं, जहां एक हजार रूपये भी बहुत मायने रखता है। 500 का बचत कर 500 को बच्चों की पढ़ाई में खर्च करूंगी। कौहाकुण्डा निवासी श्रीमती चंपा सारथी ने कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए योजना को प्रारंभ किया गया हैं। इस योजना के पैसे को अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि योजना के जमा कर बेटी के भविष्य को सुरक्षित करूंगी। सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...