रायगढ़ पूर्वांचल अंधेरे में जगह जगह बिजली खंबे टूटे,पेड़ भी हुए धराशाई ,तेज हवा और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

रायगढ़ पूर्वी अंचल अंधेरे में ,जगह जगह बिजली खंबे टूटे ,पेड़ भी हुए धराशाई ,तेज हवा और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वी अंचल के ग्राम महापाल्ली ,सकरबोगा , साल्हेओना,भोजपल्ली , चिटकाकानी आदि गांवों में कल शाम से रुक रुक कर बारिश और तेज हवाओं के कारण बिजली खंबों के अलावे पेड़ भी गिर गए है जिसके कारण समूचा पूर्वांचल अधेरे में है , बोर नहीं चलने के कारण पीने के शुद्ध पानी भी नही मिल रहा । एक दिन की बारिश ने जहां जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही किसानों के उद्यानिकी फसलें भी चौपट होने की बात किसानों द्वारा कही जा रही है । सबसे बड़ी समस्या विद्युत विभाग के लिए चुनौती बन गई है । महापल्ली में पेड़ गिरने के कारण दो विद्युत खंबे टूट गए है वही साल्हेओना , सकरबोगा भोजपल्ली सहित अनेक गांवों में तार टूटने के कारण भी विद्युत प्रवाह बाधित हुआ है। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को चाहिए की अविलंब विद्युत बहाली की दिशा में पहल करे।