पुलिस की सुरक्षित सुबह अभियान

तमनार और पूंजीपथरा में “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से बढ़ी निगरानी, व्यापारियों का सराहनीय सहयोग

रायगढ़, 29 जुलाई 2025 – जिले में सीसीटीवी जागरूकता अभियान “सुरक्षित सुबह” को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में पूंजीपथरा और तमनार पुलिस ने उल्लेखनीय पहल की है। दोनों थाना क्षेत्रों में स्थित मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड क्षेत्रों में अतिरिक्त हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय व्यापारियों का सक्रिय सहयोग मिला है। तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरों की अहमियत को लेकर जागरूक किया गया। बस स्टैंड और आसपास के व्यावसायिक क्षेत्रों में संचालकों को कैमरे सड़क पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें बेहरा होटल के शेखर बेहरा, पटनायक मेडिकल के विश्वास पटनायक, पटनायक रेस्टोरेंट के सुखदेव पटनायक, मंदिर चौक स्थित कियोस्क बैंक के विष्णु साहू, रमेश फर्नीचर के रमेश साहू और ओम किराना स्टोर के संचालक ओम साहू ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपने संस्थानों में अतिरिक्त कैमरे सड़क की ओर लगाए। वहीं पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा भी होटल, ढाबा और पेट्रोल पंप संचालकों को अपने निजी संस्थानों में लगे कैमरों में से कुछ को रोड पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल में अलंकर होटल गेरवानी चौक, अमन लॉज गेरवानी चौक, जय डनसेना किराना स्टोर, महादेव पेट्रोल पंप, अपना ढाबा तराईमाल, विनोद ट्रेडर्स गेरवानी चौक, सत्यम ऑटो और दावत ढाबा पूंजीपथरा चौक के संचालकों ने स्वेच्छा से अपने संस्थानों में दो-दो अतिरिक्त कैमरे मुख्य मार्ग की ओर लगवाए हैं, जिससे क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था और अधिक मजबूत हो गई है। “सुरक्षित सुबह” अभियान में व्यापारियों की यह भागीदारी न केवल पुलिस के प्रयासों को सशक्त बना रही है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी नई दिशा दे रही है। थाना प्रभारियों ने इस सहयोग के लिए सभी संस्थान संचालकों का आभार जताते हुए अन्य व्यापारियों से भी इसी तरह जागरूक होकर कैमरे लगाने की अपील की है।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...