पुलिस की पैनी नजर

खतरनाक वॉटरफॉल में युवकों की मस्ती पर पुलिस की पैनी नजर, सतर्कता और जिम्मेदारी का संदेश जारी

रायगढ़, 29 जुलाई 2025 बरसात के मौसम में प्राकृतिक जलप्रपातों की ओर युवाओं का रुझान जहां बढ़ता जा रहा है, वहीं मस्ती के जुनून में कई बार यह रोमांच जानलेवा बन जाता है। जिले के विभिन्न खतरनाक और गहरे वॉटरफॉल्स में कुछ युवकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक वीडियो बनाने और जोखिमपूर्ण स्टंट करने की घटनाओं पर पुलिस ने गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर केराझर और परसदा वाटरफॉल पर पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और वहां नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। ऐसे स्थलों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को देखते हुए एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल ने आज विशेष सावधानी संदेश जारी किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि प्राकृतिक स्थलों पर जाते समय सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें और ऐसे स्टंट करने से बचें, जिससे जीवन को खतरा हो सकता है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत वॉटरफॉल, झरनों और पिकनिक स्पॉट्स पर सतत निगरानी रखें तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और गश्त की व्यवस्था कराएं। पुलिस की अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक जलप्रपातों में अकेले जाने से रोकें और युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने जीवन की कीमत समझें तथा सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में जोखिमभरी हरकतों से बचें, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षित पर्यटन और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में रायगढ़ पुलिस का यह संदेश न केवल समयोचित है बल्कि संभावित हादसों को रोकने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक भी।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...